Bharat Express

Good News: CA की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर, ICAI ने परीक्षा में किए ये बड़े बदलाव

ICAI CA Final Exams: ICAI ने अब CA फाइनल परीक्षा साल में तीन बार आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिससे छात्रों को अधिक अवसर मिलेंगे. साथ ही, पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स की परीक्षाएं भी साल में तीन बार होंगी.

ICAI CA final exams

ICAI CA Final Exams: चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) की परीक्षाओं में बड़े बदलाव करते हुए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने अब सीए फाइनल परीक्षा (CA Final Exams) साल में तीन बार आयोजित करने का निर्णय लिया है. इससे छात्रों को परीक्षा देने के लिए ज़्यादा मौक़े और सुविधा मिलेगी जिससे वे अपनी पढ़ाई और करियर को बेहतर तरीक़े से आगे बढ़ा सकेंगे.

पिछले वर्ष, ICAI ने घोषणा की थी कि सीए इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाएं भी साल में तीन बार आयोजित की जाएंगी. अब इस नए फैसले के साथ, सीए के तीनों स्तर – फाइनल, इंटर और फाउंडेशन – के लिए समान संख्या में अवसर उपलब्ध होंगे. ICAI के अनुसार, ये परीक्षाएं जनवरी, मई और सितंबर में आयोजित की जाएंगी.

साल में तीन बार होंगे CA Final Exams

आईसीएआई ने यह भी घोषणा की कि इंफॉर्मेशन सिस्टम ऑडिट में पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स (PQC) के तहत होने वाली एसेसमेंट टेस्ट की प्रणाली में भी बदलाव किया गया है. पहले यह परीक्षा साल में दो बार – जून और दिसंबर में होती थी, लेकिन अब इसे तीन बार – फरवरी, जून और अक्टूबर में आयोजित किया जाएगा.

ICAI अध्यक्ष का बयान

आईसीएआई के अध्यक्ष सीए चरणजोत सिंह नंदा ने इस फैसले पर कहा, “ये ऐतिहासिक फैसले छात्रों और सदस्यों के लिए बहुत लाभदायक होंगे, जिससे उन्हें सफलता के अधिक अवसर मिलेंगे. यह कदम हमारे भविष्य के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को समर्थन और मार्गदर्शन देने के तरीके में एक नया युग लेकर आएगा. आईसीएआई अपने सदस्यों और छात्रों की प्रगति के लिए 24/7 काम कर रहा है. यह ऐतिहासिक निर्णय यह सुनिश्चित करेगा कि छात्रों और पेशेवरों दोनों को अपने करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के भरपूर अवसर मिलें.”

ICAI के बारे में

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) एक वैधानिक निकाय है, जिसे संसद के एक अधिनियम चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एक्ट, 1949 के तहत स्थापित किया गया है. इसका उद्देश्य भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंसी पेशे का नियमन और विकास करना है.

ये भी पढ़ें: Gold Silver Rate Today: ईद और नवरात्रि से पहले सोने-चांदी में बंपर उछाल, आप भी जान लीजिए आज का रेट?

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read