Bharat Express

“8 फरवरी को दिल्ली वाले आप-दा सरकार को झाड़ू लगाकर बाहर फेंकने वाले हैं” अमित शाह का AAP पर करारा हमला

Delhi Election: अमित शाह ने जंगपुरा विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर करारा हमला बोला.

Amit Shah

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह.

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज (3 फरवरी) आखिरी दिन है. ऐसे में आम आदमी पार्टी से लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेता ताबड़तोड़ रैलियां करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जंगपुरा विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को दिल्ली वाले आप-दा सरकार को झाड़ू लगाकर बाहर फेंकने वाले हैं.

अमित शाह ने कहा, 10 वर्षों तक, अनेक वादे कर केजरीवाल और उनके चट्टे-बट्टों ने दिल्ली को क्या दिया?

भ्रष्टाचार दिया
कूड़ा कचरा दिया
जहरीला पानी दिया
तुष्टिकरण दिया

इन्होंने दिल्ली को धोखा दिया है. देशभर में एक ही शिक्षा मंत्री है, जो शराब घोटाला मामले में जेल गया है. शिक्षा मंत्री का काम होता है, बच्चों को शिक्षा देना, स्कूल बनाना, शिक्षकों का कल्याण करना, नए कॉलेज बनाना. ये सब तो कुछ उन्होंने (मनीष सिसोदिया) किया नहीं, बल्कि दिल्ली में गली-गली में शराब की दुकानें खोली हैं.

यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव में ‘आप’दा मुक्त हो जाएगी देश की राजधानी दिल्ली : डॉ. दिनेश शर्मा

भाजपा एक अकेली ऐसी पार्टी है, जो कहती है वो करती है. मोदी की गारंटी मतलब पत्थर पर खींची लकीर। 2014 में भाजपा ने वादा किया था कि हम इस देश से आतंकवाद को समाप्त कर देंगे। 10 साल के अंदर इस देश से आतंकवाद को समाप्त करने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है. 31 मार्च, 2026 तक हम इस देश से नक्सलवाद को भी समाप्त कर देंगे.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि हम जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाएंगे। केजरीवाल जी, राहुल बाबा, अखिलेश, ममता जी, इन सभी ने विरोध किया और कहा कि अनुच्छेद 370 हटाओगे तो कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी. मोदी जी ने 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया। खून की नदियां छोड़ो किसी की पत्थर चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई.

उन्होंने कहा, इन लोगों ने (आम आदमी पार्टी) वादा किया था कि हम यमुना जी के पानी को साफ करेंगे. केजरीवाल जी, आपने तो यमुना जी को स्वच्छ नहीं किया, लेकिन आज मैं कह रहा हूं कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बना दीजिए, तीन साल में हम यमुना रिवर फ्रंट बनाने का काम करेंगे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read