Bharat Express

Assembly Bypolls 2024: चार राज्यों की 15 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में 50% से ज्यादा वोटिंग

20 नवंबर को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 4 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए भी वोट डाले गए. उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 9 सीटों पर मतदान हुए.

वोट डालने के लिए कतार में लगीं ​महिलाएं. (फोटो: IANS)

उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर बुधवार (20 नवंबर) को हुए उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 50% से ज्यादा मतदान हुआ. इस दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाएं और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अनियमितताओं और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की शिकायतें भी सामने आईं. 14 सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ और शाम 5 बजे समाप्त हुआ। हालांकि, उत्तराखंड के केदारनाथ में मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त हुआ.

उत्तर प्रदेश उपचुनाव

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Bypoll) की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार को धीमी शुरुआत के बाद गति पकड़ गया, लेकिन किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान 60% से अधिक नहीं हुआ, गाजियाबाद में केवल 33% मतदान हुआ. राज्य में 2022 के विधानसभा चुनावों में कुल 61.03% मतदान हुआ था.

यूपी की इन सीटों पर मतदान

राज्य की 8 सीटें कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवान, खैर, फूलपुर और कुंदरकी मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद खाली हो गई थीं, जबकि कानपुर के सीसामऊ में मतदान समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद विधानसभा से अयोग्य ठहराए जाने के कारण कराया गया.

शाम 5 बजे चुनाव आयोग के अपडेट से पता चला कि गाजियाबाद में 33.30%, कटेहरी (56.69%), खैर (46.43%), कुंदरकी (57.32%), करहल (53.92%), मझावां (50.41%), मीरापुर (57.02%), फूलपुर (43.43%) और सीसामऊ (49.03%) में मतदान हुआ.

पंजाब उपचुनाव

पंजाब (Punjab Bypoll) की गिद्दड़बाहा (जिला मुक्तसर), डेरा बाबा नानक (जिला गुरदासपुर), चब्बेवाल (जिला होशियारपुर) और बरनाला विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि वर्तमान विधायक लोकसभा के लिए निर्वाचित हो गए थे.

पंजाब की इन चार सीटों के उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक करीब 50% मतदान हुआ, जबकि डेरा बाबा नानक में आप और कांग्रेस समर्थकों के बीच मामूली झड़प की खबर है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चला. गिद्दड़बाहा सीट पर 65.80%, डेरा बाबा नानक में 52.2%, बरनाला में 40% और चब्बेवाल में 40.25% मतदान हुआ.

उत्तराखंड उपचुनाव

अधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड (Uttarakhand Bypoll) में केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में बुधवार शाम 5 बजे तक 56.78% मतदान हुआ. मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त होगा. धीमी शुरुआत के बाद दिन चढ़ने के साथ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या बढ़ती गई. एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि शाम 5 बजे तक 56.78% मतदाताओं ने अपने वोट डाले.

केरल उपचुनाव

केरल (Kerala Bypoll) की बात करें तो शाम 6 बजे मतदान आधिकारिक तौर पर समाप्त होने के बाद भी पलक्कड़ के कुछ बूथों पर वोट डालने के लिए मतदाताओं की कतारें लगी हुई थी. ताजा अपडेट के अनुसार मतदान प्रतिशत 70% तक पहुंच गया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read