बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल (फोटो-सोशल मीडिया)
Lok Sabha Elections 2024 Second Phase: लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. वोटिंग से पहले ही पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्य के पूर्वी मिदनापुर जिले में भाजपा कार्यकर्ता की लाश मिलने के बाद बवाल मच गया है. इसको लेकर भाजपा ने दावा किया है कि कार्यकर्ता की हत्या की गई है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है और तमाम लोगों से पूछताछ कर रही है. दरअसल भाजपा कार्यकर्ता की लाश लटकती हुई मिली थी.
मृतक की पहचान दीनाबंधु मड्या के रूप में की गई है. वह पूर्वी मिदनापुर के मोयना गांव के रहने वाले थे. इस घटना को लेकर भाजपा ने आरोप लगाया है कि उसके पार्टी कार्यकर्ता को बुधवार को अगवा कर लिया गया था और इसके बाद गुरुवार की रात में उसकी लाश मिली है. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर पुलिस से शिकायत की है. इस घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. सबसे बड़ी बात तो ये है कि भाजपा कार्यकर्ता की लाश ऐसे समय पर मिली है, जब आज यानी शुक्रवार (26 अप्रैल) को दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. इससे ठीक एक दिन पहले मिली लाश के बाद से भाजपा कार्यकर्ताओं में उबाल है. बता दें कि आज बंगाल में दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट में मतदान हो रहा है. पूर्वी मिदनापुर में छठे चरण में मतदान होंगे. उससे पहले ही बंगाल में हिंसा की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
गौरतलब है कि आज लोकसभा चुनाव-2024 के दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. गुरुवार को ही पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई थीं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. इस बार सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे. सुबह से ही मतदान केंद्रों में लोग वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस