Bharat Express

Lok Sabha Elections-2024: देवरिया और कुशीनगर से बसपा ने घोषित किए प्रत्याशी, भाजपा के खिलाफ उतारा इनको

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से भाजपा और सपा पहले ही अपने उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी हैं और अब बसपा ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं.

BSP-

फोटो-सोशल मीडिया

Lok Sabha Elections-2024: देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. इस बार सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं तो वहीं इनमें से तीन चरणों के चुनाव हो भी चुके हैं. तो दूसरी ओर अन्य सीटों पर नामांकन व प्रचार जारी है. कई सीटों पर राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर रहे हैं. इसी बीच आज यानी गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने एक और लिस्ट जारी की है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश की कुशीनगर और देवरिया सीटों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.

बसपा ने बताया है कि कुशीनगर से शुभ नारायण चौहान और देवरिया से संदेश यादव उर्फ मिस्टर को प्रत्याशी घोषित किया गया है. गौरतलब है कि कुशीनगर से भाजपा पहले ही अपने उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है.

ये भी पढ़ें-Akash Anand: “अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा…” पद से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद की आई पहली प्रतिक्रिया, मायावती के फैसले पर कही ये बड़ी बात

मौजूदा सांसद विजय दुबे पर ही भाजपा ने भरोसा जताया है, जबकि देवरिया से रमापति त्रिपाठी का टिकट काट कर शशांक मणि त्रिपाठी को उतारा है. तो वहीं सपा ने कुशीनगर से अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार को टिकट दिया है. मालूम हो कि बसपा ने जिन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है वहां एक जून को मतदान होगा और लोकसभा चुनाव के लेकर परिणाम 4 जून को घोषित होंगे.

एक बार बसपा काट चुकी है टिकट

बता दें कि संदेश यादव जिला पंचायत सदस्य हैं. देवरिया में वह 11 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. वह देवरिया जिले के खुखुंदू के रहने वाले हैं और उनके पिता आनंद यादव सलेमपुर से 1993 में विधायक भी रह चुके हैं. 2022 में भी बसपा ने संदेश को रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन बाद में उनका टिकट काट दिया था.

संदेश ने 2005 में राजनीति में कदम रखा था और खुखुंदू से ग्राम प्रधान भी चुने गए. उनकी पत्नी भी दो बार ग्राम प्रधान रह चुकी हैं. संदेश ने बीए और बीएड किया है तो वहीं परिवार में माता-पिता, पत्नी के साथ ही एक बेटा और दो बेटियां हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read