Bharat Express

‘अधूरी हसरतों का इल्जाम हर बार…’, ईवीएम पर सवाल उठाने वालों को CEC ने शायराना अंदाज में दिया तगड़ा जवाब

Lok Sabha Election 2024: सीईसी ने राजनीतिक दलों से गुजारिश करते हुए कहा कि चुनावी प्रचार अभियान के दौरान एकदूसरे पर व्यक्तिगत हमलों से बचें.

CEC RajivKumar

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

Lok Sabha Election 2024: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश में 7 चरणों में मतदान होंगे. 19 अप्रैल को पहले फेज का मतदान होगा. जबकि आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होगी. 4 जून को वोटों की गिनती होगी. चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजावी कुमार का एक अलग ही अंदाज दिखाई दिया. उन्होंने इस दौरान शायराना अंदाज में पार्टियों को नसीहत दी.

सियासी दलों से गुजारिश

सीईसी ने राजनीतिक दलों से गुजारिश करते हुए कहा कि चुनावी प्रचार अभियान के दौरान एकदूसरे पर व्यक्तिगत हमलों से बचें. चुनाव की अपनी एक मर्यादा होती है, इसलिए कोशिश कीजिए कि उसे तोड़ने से बचा जाए. मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस दौरान मशहूर शायर बशीर बद्र का एक शेयर सुनाया…

बशीर बद्र का सुनाया शेर

राजीव कुमार ने कहा कि आजकल राजनीति में बहुत तेजी के साथ दोस्त और दुश्मन बदल रहे हैं. ऐसे में पार्टियों के नेता इतना भद्दा ना बोलें कि वो एक-दूसरे के दुश्मन बन जाएं और बात बिगड़ जाए.

दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे
जब कभी हम दोस्त हो जाएँ तो शर्मिंदा न हों

इससे पहले उन्होंने रहीम के एक दोहे का भी जिक्र किया. राजीव कुमार ने कहा के चुनाव के दौरान जो नेताओं के बीच आपसी संबंध हैं, उसे बचाकर रखिए. आज के दौर में सोशल मीडिया का जमाना है. जो भी नेताओं के मुंह से शब्द निकलते हैं, वो डिजिटल की दुनिया में हमेशा के लिए रिकॉर्ड हो जाते हैं. जो बार-बार लोगों के बीच पहुंचता है. इसलिए खराब शब्दों की डिजिटल यादों को बनाने से बचें.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election Date 2024 Live: सात चरणों में होंगे चुनाव, 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान, 4 जून को मतगणना और नतीजे

रहीम के दोहे से दिया प्यार-मोहब्बत का पैगाम

राजीव कुमार ने कहा कि प्यार-मोहब्बत के साथ चुनाव प्रचार करिए. उन्होंने रहीम का दोहा सुनाते हुए कहा कि-

रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो चटकाय,
टूटे से फिर न जुड़े, जुड़े तो गाँठ परिजाय.

ईवीएम पर रोने वालों को दिखाया आईना

वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त ने उन लोगों को भी एक शेर के जरिए आईना दिखाया जो हर बार अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ देते हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक शेर सुनाया, जिसे उन्होंने खुद लिखा है-

अधूरी हसरतों का इल्जाम हर बार हम पर लगाना ठीक नहीं,
वफा खुद से नहीं होती खता ईवीएम की कहते हो.

7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने विज्ञान भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए चुनाव की तारीखों के बारे में जानकारी दी. देश में 7 चरणों में मतदान होगा. पहले चरण की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी. 1 जून को सातवें यानी कि आखिरी चरण का मतदान होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest