असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा. (फोटो: IANS)
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है. झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने यह शिकायत दर्ज करवाई है. बसपा प्रत्याशी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मेदिनीनगर के न्यायालय में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर परिवाद दर्ज कराया है.
हिमंता बिस्वा सरमा (CM Himant Biswa Sarma) हुसैनाबाद में भाजपा प्रत्याशी कमेलश सिंह के नामांकन के बाद जनसभा में शामिल हुए थे. यहां उन्होंने हुसैनाबाद के नाम को लेकर सवाल उठाया था. इसको लेकर बहुजन समाजवादी के प्रत्याशी शिवपूजन मेहता ने कोर्ट में परिवाद दायर किया है.
हुसैनाबाद के लोग
शिवपूजन मेहता ने कहा कि हुसैनाबाद के लोग आपसी सौहार्द्र के साथ रहते हैं. यहां के लोगों में किसी संप्रदाय के प्रति द्वेष या कटुता नहीं है. सांप्रदायिक वैमनस्यता पैदा करने के लिए इस तरह का बयान देना लोगों की भावना को ठेस पहुंचाना है. हिमंता बिस्वा सरमा पर सुसंगत धाराओं के तहत संज्ञान लेने का आग्रह किया है.
यह हुसैन कौन है?
हुसैनाबाद (Hussainabad) से भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह के नामांकन के बाद असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी के झारखंड चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा जनसभा में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि यह हुसैन कौन है. यह हुसैन कहां से आया. जिसके नाम पर इलाके का नाम हुसैनाबाद रखा गया है. वह उसका नाम बदल देंगे. राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर हुसैनाबाद जिला बनेगा, लेकिन उसका नाम हुसैनाबाद नहीं होगा. किसी महापुरुष के नाम पर जिला बनेगा.
आपसी वैमनस्य फैलाने का आरोप
इस बयान के बाद शिवपूजन मेहता ने कहा कि सार्वजनिक मंच पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और दो धर्मों के बीच आपसी वैमनस्य को फैलाने का काम किया जा रहा है. इस मामले में हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. पूरा मामला 29 अक्टूबर का है. खबरों के अनुसार, सभा हुसैनाबाद के कर्पूरी मैदान मेें हुई थी.
-भारत एक्सप्रेस