Bharat Express

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने बताई क्या है पूर्व PM मनमोहन सिंह के बयान की सच्चाई, जिसपर छिड़ी है सियासी जंग

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि योजनाओं को बनाते समय ये भी ध्यान रखना होगा कि अल्पसंख्यकों, खासकर मुसलमानों को विकास में समान भागीदारी मिले.

Congress Leader Rashid Alvi

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. नेता एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. बीते दिनों से पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का एक बयान चर्चा में बना हुआ है. जिसको लेकर पीएम मोदी चुनावी रैलियों में जमकर हमला बोल रहे हैं. अब इसी बयान का जिक्र कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में किया है.

“हिंदुस्तान का मुसलमान सबसे पिछड़ा हुआ है”

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने न्यूज एजेंसी IANS को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा कि “पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ये कभी नहीं कहा कि देश के सभी संसाधनों पर सिर्फ मुसलमानों का हक है, बल्कि उन्होंने ये कहा था कि देश में जो सबसे पिछली लाइन में खड़े हुए लोग हैं, जो सबसे पिछड़े हुए लोग हैं, उनका इस देश के संसाधनों पर हक है, और निश्चित तौर पर हिंदुस्तान का मुसलमान सबसे पिछड़ा हुआ है. इसमें कहां किसी को एतराज हो सकता है.”

पिछड़े लोगों को बराबरी का दर्जा देना होगा- अल्वी

राशिद अल्वी ने आगे कहा कि “अगर पिछड़े लोगों को आगे नहीं लाया जाएगा तो देश कभी मजबूत नहीं हो सकता है. पिछड़े लोगों को आगे लाना पड़ेगा, समाज में उनको बराबरी का दर्जा देना पड़ेगा.” कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने आगे कहा कि बीजेपी पैसे वाले लोगों की इज्जत करती है, गरीबों की इज्जत नहीं करती है.”

यह भी पढ़ें- “कांग्रेस देश में शरिया कानून लागू करना चाहती है…सपा माफियाओं के नाम पर फातिहा पढ़ रही”, CM Yogi का विपक्ष पर तगड़ा हमला

डॉ. मनमोहन सिंह ने दिया था ये बयान

बता दें कि पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि “मेरा मानना है कि हमारी सामूहिक प्राथमिकताएं बहुत साफ हैं. कृषि, सिंचाई, जल संसाधन, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश करना, SC और ST के लिए नए सिरे से योजनाओं को तैयार करने की भी जरूरत है. इसके साथ ही योजनाओं को बनाते समय ये भी ध्यान रखना होगा कि अल्पसंख्यकों, खासकर मुसलमानों को विकास में समान भागीदारी मिले. देश के संसाधनों पर पहला हक उन्हीं (मुसलमानों) का होना चाहिए.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read