Bharat Express

एजाज खान: Instagram पर 5.6 मिलियन और वोट मिले मात्र 155, फिर EVM पर मढ़ा हार का दोष

वर्सोवा चुनाव में करारी हार के बाद अभिनेता से सोशल वर्कर बने एजाज खान ने EVM गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए लोगों की आवाज बने रहने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा, “हार मुझे परिभाषित नहीं करती, मेरा मकसद करता है.”

Ejaz Khan

Maharashtra Assembly Election 2024: मशहूर टीवी और फिल्म अभिनेता एजाज खान (Ejaz Khan), जो ‘Big Boss 7’ और कई हिट शो का हिस्सा रह चुके हैं, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना कर चुके हैं. वर्सोवा सीट से आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर खड़े हुए एजाज को महज 155 वोट ही मिले. खुद को “मुंबई का भाईजान” कहने वाले एजाज के लिए ये हार बेहद चौंकाने वाली रही.

एजाज खान के इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, लेकिन ये लोकप्रियता चुनावी मैदान में कोई कमाल नहीं दिखा पाई. वर्सोवा सीट, जिसे कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, पर 16 उम्मीदवार मैदान में थे. एजाज ने इसमें अपनी किस्मत आजमाई, मगर परिणाम उनके खिलाफ रहे.

नेटिजन्स ने दी तीखी प्रतिक्रियाएं

एजाज की हार के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर तंज कसे. एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, “56 लाख फॉलोअर्स का क्या फायदा, जब वोट ही नहीं मिले.” एक अन्य ने चुटकी ली, “लगता है परिवार वालों ने भी एजाज को वोट नहीं दिया.” वहीं, किसी ने व्यंग्य करते हुए कहा, “इससे अच्छा तो रजत दलाल को खड़ा कर देते.”

विवादों  से रहा एजाज का करीबी नाता

गुजरात के अहमदाबाद में जन्मे एजाज खान अपने अभिनय से अधिक विवादों के लिए जाने जाते हैं. ‘दीया और बाती हम’ और ‘करम अपना अपना’ जैसे शो में अभिनय के अलावा, वे ‘रक्त चरित्र’ और ‘अल्लाह के बंदे’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. एजाज का नाम कई विवादों से जुड़ा रहा है, जिनमें ड्रग्स के आरोप में गिरफ्तारी प्रमुख है. ‘बिग बॉस 7’ के दौरान भी वे अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहे.

सवालों के घेरे में EVM

एजाज ने अपनी हार को ईवीएम में गड़बड़ी से जोड़ते हुए कहा कि कई उम्मीदवार, जिनका बड़ा नाम और पार्टी सपोर्ट था, करोड़ों खर्च करने के बावजूद बुरी तरह हारे हैं. उन्होंने लिखा, “जो लोग सालों से राजनीति में हैं और जिनका ट्रैक रिकॉर्ड है, वे भी हार गए. मैं तो सिर्फ एक सोशल वर्कर हूं.”

उनकी जीत से ज्यादा चर्चे हमारी हार के चर्चे

वीडियो में एजाज ने तंज कसते हुए कहा, “उनकी जीत से ज्यादा चर्चे हमारी हार के हो रहे हैं. मेरा नाम ट्रेंड कर रहा है. मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैं एक सोशल वर्कर हूं और यही मेरा मकसद रहेगा.”

सेहत सबसे बड़ी दौलत है

चुनावी नतीजों के बावजूद, एजाज ने अपनी सकारात्मकता को बनाए रखा. उन्होंने कहा, “देखो, मेरे पास सेहत की दौलत है. इससे बड़ी कोई दौलत नहीं.” इस दौरान उन्होंने अपने आलोचकों को इशारों में जवाब देते हुए कहा कि वह अपने उद्देश्य से नहीं हटेंगे.

खुद को फाइटर के रूप में पेश कर रहे एजाज

एजाज खान ने अपने वीडियो के जरिए यह स्पष्ट किया कि चुनावी हार उनके लिए अंत नहीं है, बल्कि एक सफर का हिस्सा है. उन्होंने अपने समर्थकों को संदेश दिया कि वह सामाजिक मुद्दों के लिए काम करते रहेंगे और हार से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. इस बयान से यह साफ है कि एजाज खान खुद को हार के बावजूद एक “फाइटर” के रूप में पेश कर रहे हैं, जो हर परिस्थिति में सकारात्मक बने रहना चाहता है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read