Bharat Express

एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने जारी की 8 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 8 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया. कोल्हापुर और हातकणंगले के उम्मीदवारों की सीटों में बदलाव किया गया है.

cm eknath shinde

एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने जारी की पहली लिस्ट

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में गुरुवार (28 मार्च) को एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 8 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया.

8 सीटों पर एकनाथ शिंदे ने उतारे प्रत्याशी

एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना की ओर से जारी की गई लिस्ट में दक्षिण मध्य से राहुल शेवाले, कोल्हापुर से धैर्यशील माने, शिरडी से सदाशिव लोखंडे, बुलढाणा से प्रतापराव जाधव, हिंगोली से हेमंत पाटिल, रामटेक से राजू पारवे, हातकणंगले से संजय मंडलिक और मावल से श्रीरंग आप्पा बारणे को टिकट दिया है. वहीं कोल्हापुर और हातकणंगले के उम्मीदवारों की सीटों में बदलाव किया गया है. इसके अलावा रामटेक सीट से राजू पारवे के नाम पर मुहर लगाई गई है.

शिवसेना में शामिल हुए गोविंदा

बता दें कि एक्टर गोविंदा गुरुवार को मुंबई में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हो गए. जानकारी के अनुसार वे लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि वे चुनाव लड़ेंगे. उन्हें मुंबई की नॉर्थ वेस्ट सीट से टिकट मिल सकता है. इस दौरान सीएम शिंदे ने कहा कि वे जमीन से जुड़े हुए हैं और सभी लोग उनको चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- एक्टर गोविंदा ने थामा शिवसेना शिंदे गुट का दामन, 2004 में दाऊद की मदद से चुनाव जीतने का लगा था आरोप

2004 में चुनाव लड़े थे गोविंदा

बता दें कि इससे पहले 2004 में गोविंदा कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. इस चुनाव में उन्होंने भाजपा के दिग्गज राम नाइक को 48 हजार 271 वोटों से पराजित किया था. पार्टी में शामिल होने पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि जमीन से जुड़े और सभी की पसंद गोविंदा का आज असली शिवसेना में मैं स्वागत करता हूं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read