Bharat Express

Haryana Assembly Election: सिरसा सीट से BJP उम्मीदवार ने वापस लिया पर्चा, जानें, क्या है वजह

रोहतास जांगड़ा के पर्चा लेने के बाद अब इस बात की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है कि बीजेपी सिरसा सीट पर हरियाणा लोकहित पार्टी के मुखिया गोपाल कांडा को समर्थन दे सकती है.

Haryana Assembly Election

बीजेपी उम्मीदवार रोहतास जांगड़ा ने वापस लिया नाम.

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए जोड़-तोड़ की कोशिशें जारी हैं. इसी बीच बीजेपी के सिरसा सीट से उम्मीदवार रोहतास जांगड़ा ने अपना नाम वापस ले लिया है. जिसके बाद हलचल और भी तेज हो गई है. रोहतास जांगड़ा ने पर्चा वापस लेने के बाद कहा कि उन्होंने ये फैसला पार्टी के निर्देश पर लिया है.

गोपाल कांडा को BJP दे सकती है समर्थन

रोहतास जांगड़ा के पर्चा लेने के बाद अब इस बात की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है कि बीजेपी सिरसा सीट पर हरियाणा लोकहित पार्टी के मुखिया गोपाल कांडा को समर्थन दे सकती है. जिसको लेकर बीजेपी के साथ उनकी बातचीत हो चुकी है. हालांकि रोहतास जांगड़ा ने इस मामले को पार्टी आलाकमान के फैसले पर छोड़ने की बात कही है. उनका कहना है कि पार्टी जो भी निर्णय लेगी, उसी के अनुसार आगे बढ़ेंगे.

यह भी पढ़ें- Delhi Next CM: तमाल अटकलों पर लगा विराम, कौन होगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री? सौरभ भारद्वाज ने बताया

रानियां सीट को लेकर हुआ समझौता

सूत्रों का दावा है कि बीजेपी ने रानियां सीट को लेकर ये समझौता किया है. रानियां सीट से हरियाणा लोकहित पार्टी अपना उम्मीदवार वापस लेगी, उसी के एवज में बीजेपी ने रोहतास जांगड़ा का पर्चा वापस कराया है. बीजेपी ने राज्य की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन अब रोहतास जांगड़ा के नाम वापस लेने के बाद मैदान में 89 प्रत्याशी मैदान में हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read