Bharat Express

Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने बदले राजस्थान समेत तीन राज्यों के चुनाव प्रभारी, इन्हें सौंपी जिम्मेदारी

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा ने राजस्थान, हरियाणा और आंध्रप्रदेश के चुनाव प्रभारी बदल दिए हैं.

Lok Sabha Election 2024

बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल (फोटो-सोशल मीडिया)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा ने राजस्थान, हरियाणा और आंध्रप्रदेश के चुनाव प्रभारी बदल दिए हैं. पार्टी ने हरियाणा में बिप्लव कुमार देव को हटाकर राजस्थान से आने वाले बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया को प्रभारी नियुक्त किया है इनके साथ सुरेंद्र सिंह नागर को सह प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं राजस्थान में भाजपा के मौजूदा प्रभारी प्रहलाद जोशी की जगह वरिष्ठ नेता विनय सहस्रबुद्धे को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. इसके अलावा विजया राहटकर और प्रवेश वर्मा को सह प्रभारी बनाया है.

बता दें कि एक महीने पहले ही पार्टी ने हरियाणा में त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लव कुमार देव को प्रभारी बनाया था. ऐसे में पार्टी का यह फैसला चौंकाने वाला रहा. हालांकि प्रहलाद जोशी स्वयं कर्नाटक से चुनाव लड़ रहे हैं. इसलिए चुनाव पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पार्टी ने उनको चुनावी दायित्व से मुक्त किया है. वहीं आंध्रप्रदेश में पार्टी ने राज्यसभा सांसद और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह को नियुक्त किया है. उनके साथ यूपी के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को नियुक्त किया है.

इसलिए बदले प्रभारी

जानकारी के अनुसार पार्टी ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि चुनाव लड़ने वाले नेताओं को अपने क्षेत्र में प्रचार का मौका मिल सके. वहीं चुनाव मैदान में नहीं उतरने वाले नेताओं को पार्टी ने प्रदेशों को प्रभारी नियुक्त किया है. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी अरुण सिंह को गाजियाबाद लोकसभा सीट से और सतीश पूनिया को जयपुर ग्रामीण सीट से चुनाव मैदान में उतार सकती है.

Also Read