नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
Lok Sabha Election-2024: लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. सुबह 7 बजे से लोग वोट डाल रहे हैं. बता दें कि आज यानी पहले चरण के मतदान के तहत 21 राज्यों- केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं पीएम मोदी ने जनता से वोट डालने की अपील की है. पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर देश की कई क्षेत्रिय भाषाओं में वोट डालने की अपील की गई है. तो वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी लोगों से मतदान करने की अपील की है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सभी से वोट डालने की अपील की है.
लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2024
पीएम मोदी ने कहा है, “लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें. लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!
ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024 Live Updates: पहले चरण का मतदान जारी, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में किया मतदान
आज लोकतंत्र के महापर्व का प्रथम चरण है।
सभी सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि 'आत्मनिर्भर भारत' एवं 'विकसित भारत' के निर्माण के लिए, 'नए भारत' की अविराम विकास यात्रा के लिए मतदान अवश्य करें।
आपका एक वोट 'भारत' को और अधिक सशक्त बनाएगा।
इसलिए ध्यान रहे,
पहले मतदान, फिर…
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 18, 2024
सीएम योगी ने कही ये बात
बता दें कि आज यूपी की 8 सीटों पर मतदान होना है. इस मौके पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वोट डालने की अपील करते हुए कहा है, “आज लोकतंत्र के महापर्व का प्रथम चरण है. सभी सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ एवं ‘विकसित भारत’ के निर्माण के लिए, ‘नए भारत’ की अविराम विकास यात्रा के लिए मतदान अवश्य करें. आपका एक वोट ‘भारत’ को और अधिक सशक्त बनाएगा.
इसलिए ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान! जय हिंद!
अपने सुनहरे भविष्य के लिए वोट ज़रूर डालें।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 19, 2024
अखिलेश ने इस तरह की जनता से अपील
वहीं यूपी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है, अपने सुनहरे भविष्य के लिए वोट ज़रूर डालें.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.