फोटो-सोशल मीडिया
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हैं और लगातार जनता से सम्पर्क बनाए हुए हैं. सत्तारूढ़ दल भाजपा की ओर से पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी लगातार चुनावी जनसभा कर रहे हैं तो वहीं विपक्षी दल भाजपा के विजयी रथ को रोकने के लिए लगातार बयानबाजी कर रहे हैं.
इस बीच इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (ADR) ने पहले चरण के उम्मीदवारों को लेकर आंकड़े जारी किए हैं. एडीआर रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश के पहले चरण के 35 प्रतिशत प्रत्याशियों को दागी बताया गया है. इस तरह से पहले चरण के कुल 80 उम्मीदवारों में से 28 दागी उम्मीदवार हैं.
रिपोर्ट में बताया गया है कि इन सभी दागी प्रत्याशियों में सबसे ऊपर भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद का नाम है. चंद्रशेखर पर कुल 36 केस दर्ज हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर सहारनपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान मसूद का नाम है. इनके खिलाफ आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
तीसरे नंबर पर रामपुर सीट से डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार अरशद वारसी का नाम है. इनके खिलाफ 6 मामलों में केस दर्ज हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि बसपा के पांच (63 प्रतिशत), सपा के तीन (43 प्रतिशत) और भाजपा के तीन (43 प्रतिशत) उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. साथ ही ADR की रिपोर्ट में बताया गया है कि 23 प्रत्याशियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
रिपोर्ट ने इन राजनीतिक दलों के सभी उम्मीदवारों को बताया दागी
आजाद समाज पार्टी के एक में से एक उम्मीदवार दागी है, तो वहीं जय समता पार्टी के दो में दोनों प्रत्याशी दागी हैं. इसी तरह कांग्रेस के एक में से एक उम्मीदवार के खिलाफ भी केस दर्ज है. रालोद के एक में से एक उम्मीदवार पर मामला दर्ज है. तो वहीं रिपोर्ट में गंभीर आपराधिक मामलों में सपा के 29 प्रतिशत, बसपा के 50 प्रतिशत और भाजपा के 14 प्रतिशत प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. तो इसके आलावा गंभीर आपराधिक मामले वाले उम्मीदवारों की लिस्ट में आजाद समाज पार्टी, जय समाज पार्टी, आरएलडी और कांग्रेस के सभी प्रत्याशी शामिल हैं.
इतने उम्मीदवार हैं करोड़पति
ADR की रिपोर्ट में करोड़पति उम्मीदवारों के बारे में भी बताया गया है. इसके मुताबिक यूपी के 80 प्रत्याशियों में से 34 प्रत्याशी करोड़पति हैं. रिपोर्ट ने बताया है कि पहले चरण के उम्मीदवारों में कांग्रेस के एक मात्र प्रत्याशी भी करोड़पति की सूची में शामिल हैं तो वहीं भाजपा के सभी सात उम्मीदवार, बसपा के आठ में से सात उम्मीदवार और सपा के सात में से पांच उम्मीदवार करोड़पति हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.