फोटो-सोशल मीडिया
Lok Sabha Election 2024 Repolling: चुनाव आयोग ने इनर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर फिर से चुनाव कराने का फैसला लिया है. यहां पर 22 अप्रैल को फिर से मतदान होंगे. दरअसल लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को हुई वोटिंग के दौरान मणिपुर के कुछ बूथों पर तोड़फोड़, आगजनी और EVM मशीन तोड़ने की घटना सामने आई थी. इसी के बाद चुनाव आयोग ने शनिवार यानी 20 अप्रैल को फिर से चुनाव कराने का आदेश दिया है.
मालूम हो कि मणिपुर की दोनों लोकसभा सीट- इनर और आउटर मणिपुर सीट के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले गए थे. इन दोनों केंद्रों पर 72 प्रतिशत मतदान हुआ था. बिष्णुपुर जिले के थमनपोकपी में बूथ केंद्र पर गोलीबारी भी हुई थी जिसमें 3 लोग घायल हो गए थे. तो मतदान के दौरान ही कई केंद्रों पर बूथ कैप्चरिंग से लेकर ईवीएम तोड़ने और आगजनी की घटना भी हुई थी. फिलहाल पुलिस अभी तक इस घटना के पीछे किसका हाथ है, इसका पता नहीं लगा सकी है. तो दूसरी ओर चुनाव आयोग ने इन घटनाओं को देखते हुए 19 तारीख को पड़े वोट को अमान्य घोषित करते हुए 11 मतदान केंद्रों पर फिर से चुनाव कराने का निर्णय लिया है.
कांग्रेस ने उठाई थी फिर से मतदान कराने की मांग
बता दें कि मणिपुर के मतदान केद्रो पर हुई इस घटना के बाद कांग्रेस ने चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया था और प्रदेश के 47 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराने की मांग उठाई थी. कांग्रेस ने इनर मणिपुर के 36 और आउटर मणिपुर के 11 बूथों पर फिर से चुनाव कराने की मांग चुनाव आयोग से की थी. हालांकि कांग्रेस की मांग उठाने से पहले ही इन घटनाओं को देखते हुए प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी ने 6 मतदान केंद्रों पर फिर से चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा था.
इन मतदान केंद्रों पर होगा फिर से चुनाव
चुनाव आयोग ने मणिपुर इनर लोकसभा सीटों के 11 बूथों पर फिर से चुनाव कराने का फैसला किया है. इसके तहत खुरई, साजेब, लेइकाई बामन कंपू (नॉर्थ-ए), थोंगम, बामन कंपू (नॉर्थ-बी), बामन कंपू (साउथ-ईस्ट), बामन कंपू (साउथ-वेस्ट), खोंगमान जोन-V(ए), इरोइशेम्बा, इरोइशेम्बा ममांग लेइकाई, इरोइशेम्बा मयाई लेइकाई और खैदेम माखा के बूथ में 22 अप्रैल यानी कल फिर से मतदान होगा.
इस बार मणिपुर में भाजपा और NPP-NPF से है गठबंधन
बता दें कि इस बार मणिपुर में भाजपा प्रदेश की नेशनल पीपुल्स पार्टी और नगा पीपुल्स फ्रंट के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरी है. हालांकि भाजपा ने अपना उम्मीदवार केवल इनर मणिपुर में ही उतारा है. तो वहीं आउटर मणिपुर में नगा पीपुल्स फ्रंट को भाजपा सपोर्ट कर रही है. गौरतलब है कि मणिपुर में भाजपा सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर सामने आई है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.