Bharat Express

Punjab: दादा की कार में बैठकर नामांकन दाखिल करने जाएगा यह उम्मीदवार, बम धमाके में जान जाने से पहले तक इसे चलाते थे पूर्व CM बेअंत सिंह

तीन बार से कांग्रेस के सांसद रहे रवनीत बिट्टू ने इस साल मार्च में भाजपा का दामन थाम लिया था. अब वह बतौर भाजपा उम्मीदवार अपने दादा की कार से अमृतसर से नामांकन भरने जाएंगे.

ravneet singh bittu

पूर्व CM बेअंत सिंह के पोते​ रवनीत सिंह बिट्टू.

पंजाब में भाजपा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू शुक्रवार को जब लुधियाना लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जाएंगे तो एक पुरानी एम्बेसडर कार में यात्रा करेंगे, जो उनके दिवंगत दादा और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की थी.

अगस्त 1995 में चंडीगढ़ में सचिवालय के बाहर एक बम विस्फोट में बेअंत सिंह का निधन हो गया था. उनके पोते रवनीत बिट्टू ने आज कहा कि मैं अपने दादा की एम्बेसडर कार में भाजपा के वरिष्ठ नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ अपना पर्चा दाखिल करने जाऊंगा.

अब भी परिवार के पास है पूर्व सीएम बेअंत सिंह की एम्बेसडर कार

रवनीत बिट्टू ने कहा कि मेरा और मेरे परिवार का उस कार से भावनात्मक रिश्ता है, जिसमें दादा ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए आतंकवाद के दिनों में राज्य भर में लाखों किलोमीटर की यात्रा की थी. बिट्टू ने गर्व के साथ कहा, ‘‘मेरे पास अपने समय के महान राजनीतिक व्यक्तित्व की विरासत है.’’

‘जब भी दादा का आशीर्वाद चाहिए होता है, ये कार चलाता हूं’

रवनीत बिट्टू ने कहा कि जब भी उन्हें अपने दादा बेअंत सिंह के आशीर्वाद की जरूरत होती है तो वे इस कार का इस्तेमाल करते हैं. बिट्टू ने कहा, ‘‘नामांकन पत्र दाखिल करते समय मैं अपने दादा की उपस्थिति को महसूस करूंगा।’’

तीन बार से कांग्रेस के सांसद रहे रवनीत बिट्टू ने इस मार्च में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था. अब वह बतौर भाजपा उम्मीदवार 10 मई को अपने दादा की कार में बैठकर लोकसभा चुनाव का पर्चा दाखिल करने जाएंगे.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read