Bharat Express

Lok Sabha Election 2024: बंगाल में वोटिंग के दौरान कई जगहों पर हिंसा, BJP—TMC कार्यकताओं में झड़प, भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष के काफिले पर हमला

बंगाल में आज बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट के सुसुनिया एवं दुर्गापुर क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस तथा भाजपाइयों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. कई स्थानों पर टीएमसी समर्थकों द्वारा पथराव किए जाने की खबरें आई हैं.

west bengal clash voting news

तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

West Bengal news: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 96 सीटों पर वोटिंग चल रही है. चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल की 8 लोकसभा सीटों पर जारी मतदान के दौरान हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं. पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र में तीन लोगों की अलग-अलग वजह से मौत हो गई.

बंगाल के हिंसा प्रभावित बीरभूम और बर्धमान-दुर्गापुर निर्वाचन क्षेत्रों के विभिन्न हिस्सों में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर है. न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट के सुसुनिया क्षेत्र में दोपहर के समय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भाजपा समर्थकों में तब भिड़ंत हुई जब भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष मतदान केंद्र पर गड़बड़ी होने की शिकायत मिलने के बाद एक चुनाव बूथ पर जा रहे थे. तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने घोष के काफिले को रोक दिया और पथराव किया, जिससे घोष के काफिले के पीछे चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कुछ कार क्षतिग्रस्त हो गईं.

west bengal clash voting news

मतदान के दौरान भाजपा नेता के काफिले पर हमला

भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष की ओर से कहा गया है​ कि बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपाइयों से धक्का-मुक्की भी की. घोष ने कहा, “टीएमसी ने आतंक फैला रखा है. आज हम पर हमला किया गया..लेकिन पुलिस सिर्फ मूकदर्शक बनी हुई है.” उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी के गुंडे मतदान एजेंटों के साथ मारपीट कर रहे हैं और वे मतदान को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से नहीं होने दे रहे.

बोलपुर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता की हत्या

दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए दावा किया कि “घोष हार को भांपते हुए माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.” वोटिंग से एक दिन पहले पश्चिम बंगाल के बोलपुर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता की हत्या हाे गई. तृणमूल कांग्रेस ने CPI (M) समर्थकों पर बम धमाके का आरोप लगाया. वहीं, आज दुर्गापुर में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प हुई है.

इन इलाकों में भी दो दलों के समर्थकों में मारपीट

बीरभूम लोकसभा सीट पर भाजपा के चुनाव एजेंटों को मतदान केंद्रों में प्रवेश करने से कथित तौर पर रोके जाने के बाद नानूर में भाजपा कार्यकर्ताओं की तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई. इसी प्रकार, बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट के छपरा इलाके में तब तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कथित तौर पर मारपीट की.

अब तक 1,088 शिकायतें दर्ज कराई गईं: EC

निर्वाचन आयोग ने दावा किया कि सभी क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. आयोग के मुताबिक— विभिन्न राजनीतिक दलों ने ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (ईवीएम) में खराबी और एजेंटों को मतदान केंद्रों में प्रवेश करने से रोकने के आरोप में अब तक 1,088 शिकायतें दर्ज कराई हैं.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read