अपनी बारी का इंतजार करते अनिल अंबानी
Lok Sabha Elections 2024 5th Phase: सोमवार की सुबह 7 बजे से उत्तर प्रदेश की 14 सहित देश के आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. आज यूपी की 14, महाराष्ट्र की 13, बिहार की 5, ओडिशा की 5, पश्चिम बंगाल की 7, जम्मू और कश्मीर की एक, झारखंड की 3 और लद्दाख की एक सीट पर वोटिंग शुरू हो गई है. रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी मुंबई के एक मतदान केंद्र में लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
All arrangements have been done..!#MockPollStarted #Phase5#CloseMonitoring #WebCasting @ECISVEEP @SpokespersonECI pic.twitter.com/OC5hg0hldV
— Chief Electoral Officer, Jharkhand (@ceojharkhand) May 20, 2024
तो वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक मतदान केंद्र पर मतदान शुरू होने से पहले ही बड़ी संख्या में महिलाएं वोट डालने के लिए पहुंची हैं. इस दौरान उत्तर प्रदेश की लखनऊ, अमेठी और रायबरेली जैसी वीआईपी सीटों पर भी वोट डालने के लिए मतदाता पहुंच रहे हैं. मालूम हो कि लखनऊ सीट पर भाजपा 1991 से लगातार जीत दर्ज कराती आ रही है. यहां से अटल बिहारी वाजपेयी 5 बार सांसद रहे. तो वहीं विजयलक्ष्मी पंडित, शीला कौल भी सांसद रहीं. इस सीट से 1977 में हेमवती नंदन बहुगुणा भी चुनाव जीते. तो वहीं 2014 और 2019 में राजनाथ सिंह ने लखनऊ से जीत हासिल दर्ज कराई है. इस बार फिर से वह यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. तो वहीं गांधी परिवार का गढ़ मानी जाने वाली रायबरेली से जहां राहुल गांधी उतरे हैं तो वहीं अमेठी में कांग्रेस ने अपने पुराने कार्यकर्ता केएल शर्मा को मैदान में उतारा है.
सीसीटीवी से रखी जा रही है नजर
पांचवें चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग लगातार सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी से नजर बनाए हुए है. सुबह से ही अयोध्या के लोकसभा क्षेत्र फैजाबाद के विभिन्न पोलिंग स्टेशनों पर सहित अन्य मतदान केंद्रों पर ‘मॉक पोल’ की प्रक्रिया शुरू की गई. बता दें कि संवेदनशील इलाकों में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग हो रही है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षाबलों की नजर है.
#WATCH रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी मुंबई के एक मतदान केंद्र पर कतार में खड़े होकर मतदान शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/XGwkXpriaI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.