फाइल फोटो-सोशल मीडिया
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपनी-अपनी तरह से पार्टी का प्रचार कर रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी की एक फैन तमिलनाडु से बुलेट पर सवार होकर उनका प्रचार करते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंची हैं. बुलेट से चलने के कारण वह ‘बुलेट रानी’ के नाम से फेमस हैं. उनका वास्तविक नाम राजलक्ष्मी मंदा है.
लखनऊ पहुंचने पर वह पीएम मोदी को ही वोट देने की अपील कर रही हैं. इस मौके पार्टी समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. बता दें कि राजलक्ष्मी लगातार भाजपा के समर्थन में अनोखी तरह से लोगों से अपील करती रहती हैं.
राजलक्ष्मी ने 13 फरवरी को तमिलनाडु से लखनऊ के लिए अपनी यात्रा शुरू की थी. इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले हर शहर में उन्होंने पीएम मोदी को ही वोट देने की अपील की.
साड़ी पहनकर बुलेट से निकलीं राजलक्ष्मी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. राजलक्ष्मी चाहती हैं कि तीसरी बार भी पीएम मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनें. इसके लिए वह लगातार लोगों को जागरूक करने में जुटी हैं. वह लगातार भाजपा के नारे ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा बुलंद कर रही हैं.
वह कहती हैं कि वह पीएम मोदी की नीतियों और उनके विचारों से बहुत प्रभावित हैं और वह इसी तरह से पीएम मोदी के विचारों को लोगों तक पहुंचाने का काम करती रहेंगी.
दिल्ली में करेंगी यात्रा का समापन
राजलक्ष्मी का कहना है कि वह पहले चरण के चुनाव प्रचार ख़त्म होने से पहले ही दिल्ली पहुंच जाएंगी और यहीं पर अपनी यात्रा का समापन कर देंगी. बता दें कि शुक्रवार को लखनऊ पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजलक्ष्मी का फूल-माला से जोरदार स्वागत किया.
बुलेट से ही कर रही हैं पीएम का प्रचार
राजलक्ष्मी बुलेट के माध्यम से ही देश के तमाम हिस्सों में पीएम मोदी का प्रचार कर रही हैं. उन्होंने इस यात्रा की शुरुआत 13 फरवरी को तमिलनाडु से की थी और देश के तमाम हिस्सों से होते हुए 18 अप्रैल को वह दिल्ली पहुंचेंगी. इस दौरान वह 65 दिनों तक लगातार बुलेट चलाएंगी और करीब 21 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेंगी. वह कहती हैं कि उनको बुलेट चलाना काफी पसंद है. वह कहती हैं कि दिल्ली में भी जोर-शोर से वह पीएम मोदी के लिए प्रचार करेंगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.