सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया
Lok Sabha Elections 2024 Second Phase: लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. इसी दौरान कई मतदान केंद्रों से EVM मशीन खराब होने की सूचना सामने आ रही है. जहां राजस्थान के पाली जिले के आऊवा गांव में दो ईवीएम मशीन खराब होने से बूथ नंबर 136 के मतदाता बिना वोट डाले ही लौट गए तो वहीं अब उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर जारी मतदान के दौरान दो मशीनों के खराब होने की सूचना सामने आ रही है. तो वहीं महाराष्ट्र के अमरावती में बारात निकलने से पहले शादी के जोड़े में दूल्हा वोट डालने के लिए पहुंचा. इस मौके पर वह लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा.
अमरोहा लोकसभा के नौगावां सादत में बूथ संख्या 15 पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमका रही पुलिस।
संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ecisveep @ceoup @dmamroha
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 26, 2024
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा वन और मामूरा में ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना सामने आई है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक अल्फा वन में करीब 30 मिनट तक ईवीएम मशीन बंद रही. तो वहीं मामूरा के बूथ नंबर 161 में मशीन खराब होने से मतदान नहीं शुरू हो सका है. सेक्टर 12 में ईवीएम मशीन खराब होने पर बूथ नंबर 93 पर मतदाता परेशान दिखाई दिए. तो वहीं बंद मशीन को सील करने के बाद जोनल मजिस्ट्रेट लेकर चले गए हैं और जल्द ही दूसरी मशीन लगाने की बात सामने आ रही है. वहीं जेपी सोसाइटी में बूथ नंबर 726 पर ईवीएम मशीन ख़राब हुई है. इस तरह से नोएडा में तीन मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन के खराब होने की सूचना सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण के मतदान पर यहां नहीं मिलेगी शराब, इन शहरों में प्राइवेट कम्पनी तक बंद
सपा ने लगाया ये आरोप
जहां एक ओर मतदान जारी है तो दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से चुनाव आयोग को तमाम शिकायतें दर्ज कराई जा रही हैं. सपा ने आरोप लगाया है कि अमरोहा लोकसभा के नौगावां सादत में बूथ संख्या 15 पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस धमका रही है तो वहीं गाजियाबाद लोकसभा के मुरादनगर में बूथ संख्या 6 पर वोटिंग रूम में बिजली की व्यवस्था नहीं है और मतदाताओं को परेशानी हो रही है. इसको लेकर सपा ने अपील की है कि चुनाव आयोग संज्ञान ले और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे.
#WATCH | "The wedding ceremony is important but so is voting. The wedding is at 2pm today," says Akash, the groom in Vadarpura area of Amravati.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/SSsMkrZmQ8
— ANI (@ANI) April 26, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.