Bharat Express

Maharashtra Election: अखिलेश यादव ने MVA को दिया तगड़ा झटका, विधानसभा चुनाव में कर दिया बड़ा खेल!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के लगभग आठ हजार प्रत्याशियों ने 288 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल किया है.

Akhilesh Yadav News

अखिलेश यादव, सपा प्रमुख

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की तरफ से नौ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. उल्लेखनीय है कि महाविकास अघाड़ी में सपा को सिर्फ दो सीटें देने पर सहमति बनी थी. ऐसे में अब माना जा रहा है कई सीटों पर दोस्ताना मुकाबला देखने को मिलेगा.

सपा ने उतारे 9 प्रत्याशी

सपा ने मानखुर्द शिवाजी नगर (मुंबई) से अबू आसिम आजमी, भिवंडी पूर्व (जिला ठाणे) से रईस शेख, मालेगांव मध्य (नासिक) से निहाल अहमद, धुले शहर से इरशाद जागीरदार, भिवंडी पश्चिम (ठाणे) से रियाज आजमी, तुलजापुर से देवानंद साहेबराव, परांडा से रेवण विश्वनाथ भोसले, औरंगाबाद पूर्व से अब्दुल गफार कादरी सैयद और भायखला (मुंबई) से सईद खान को मैदान में उतारा है.

MVA की बढ़ी टेंशन

सपा के नौ उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने के बाद महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी की टेंशन बढ़ गई है. इन सीटों पर “दोस्ताना मुकाबले” की बात कही जा रही है. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि समाजवादी पार्टी के कुछ उम्मीदवार बाद में अपना नाम वापस ले सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के लगभग आठ हजार प्रत्याशियों ने 288 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल किया है. नामांकन की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हुई थी. मंगलवार को नामांकन भरने का अंतिम दिन था. आज नामांकन पत्रों की जांच हुई और 4 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- NDA गठबंधन की इस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे Nawab Malik, BJP ने बताया दाऊद इब्राहिम का आदमी

बता दें कि विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने हाल ही में सीट बंटवारे के समझौते को अंतिम रूप दिया था. इसके तहत गठबंधन के तीन प्रमुख दलों कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के बीच 288 विधानसभा सीटों में 255 सीटें निर्धारित की गई थीं. इसके अलावा सपा सहित दूसरे सहयोगी दलों के लिए भी कुछ सीटें छोड़ी गई थीं. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा. नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read