घोषणापत्र कार्यक्रम.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बाद महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election) 2024 के लिए रविवार को अपना घोषणापत्र ‘महाराष्ट्रनामा’ जारी (Maharashtra MVA Manifesto) किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाविकास अघाड़ी का घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत, एनसीपी (एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले, कांग्रेस महासचिव केसी. वेणुगोपाल और अन्य नेता भी मौजूद रहे.
चुनाव देश का भविष्य बदलने वाला
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने एमवीए का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है. ये चुनाव देश का भविष्य बदलने वाला चुनाव है. हम यहां महाविकास अघाड़ी की सरकार बनाएंगे, तभी राज्य प्रगति करेगा. किसान, महिला, युवा समेत प्रदेश का हर वर्ग खुशहाल होगा.
किसानों का 3 लाख रुपये तक कर्ज माफ
मल्लिकार्जुन खड़गे ने घोषणापत्र के जरिए महाराष्ट्र की जनता को 5 गारंटी दी. जिसमें महिलाओं को ‘महालक्ष्मी’ के तहत 3 हजार रुपये देने का ऐलान किया है, वहीं किसानों को 3 लाख रुपये तक कर्ज माफ और कुटुंब रक्षा के तहत 25 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा देने की घोषणा की है. इसके साथ ही एमवीए ने जातिगत जनगणना का वादा भी किया है.
महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा
महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने अपने घोषणा पत्र में महालक्ष्मी के अलावा महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा देने का वादा किया है. एमवीए ने कुटुंब रक्षा के तहत महाराष्ट्र की जनता को 25 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा और मुफ्त दवा देने का ऐलान किया है. एमवीए ने बेरोजगारों को हर महीने 4 हजार रुपए की मदद देने की घोषणा की है. साथ ही समानता की गारंटी के तहत अपने घोषणा पत्र में जातिगत जनगणना कराने का ऐलान किया है. इसके अलावा 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा हटाने की बात भी कही है.
एमवीए ने कृषि समृद्धि के माध्यम से किसानों का 3 लाख रुपये तक कर्ज माफ करने का वादा किया है और नियमित कर्ज चुकाने पर 50 हजार का प्रोत्साहन देने की भी घोषणा की है.
महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होंगे. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.