Bharat Express

इम्फाल में इस वजह से रोका गया मतदान, मणिपुर पोलिंग बूथ पर गोलीबारी, तोड़ दी गई EVM मशीन, कुकी समुदाय ने किया बड़ा ऐलान, Video

पहले चरण में मणिपुर की दो सीटों- इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर सीट पर मतदान हो रहा है. आउटर सीट के हिंसा प्रभावित इलाकों के कुछ बूथ पर 26 अप्रैल को भी वोट पड़ेंगे.

Manipur Lok Sabha Election

फोटो-सोशल मीडिया

Manipur Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए हो रहे मतदान के बीच मणिपुर के इंफाल में 5 थोंगजू, 31 खोंगमान जोन में कुछ महिलाओं द्वारा अनियमितता का आरोप लगाया गया है. महिलाओं ने अव्यवस्था को लेकर हंगामा भी किया. इसी के बाद मतदान रोक दिया गया है. मतदान अधिकारी ने मतदान केंद्र बंद कर दिया है. इसको लेकर इंफाल पूर्वी डीसी ने मीडिया को जानकारी दी तो वहीं मतदान अधिकारी ने बताया कि लोगों द्वारा अनियमितताओं का आरोप लगाने पर हुए हंगामे के बाद कुल 5 बूथों पर मतदान रोक दिया गया है, जिनमें से 2 पूर्वी इंफाल में और 3 पश्चिमी इंफाल में हैं.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: सपा ने बूथ पर कब्जा करने का लगाया आरोप, कहा- ‘मुस्लिम महिलाओं को किया जा रहा है परेशान’ भाजपा की शिकायत चुनाव आयोग से

तो दूसरी ओर मणिपुर में बिष्णुपुर जिले के थमनपोकपी में एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी की खबर सामने आ रही है. इस घटना में 3 लोगों के घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि इंफाल ईस्ट के थोंगजू के एक बूथ पर EVM में तोड़फोड़ की खबर सामने आई थी लेकिन ये बात सामने नहीं आ सकी है कि हमला किसने किया. बता दें कि आज यानी पहले चरण में मणिपुर की दो सीटों- इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर सीट पर मतदान हो रहा है. आउटर सीट के हिंसा प्रभावित इलाकों के कुछ बूथ पर 26 अप्रैल को भी वोट पड़ेंगे. तो वहीं यहां पर कूकी समुदाय के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार भी कर दिया है. राज्य में पिछले साल 3 मई से कूकी और मैतेई समुदाय के बीच आरक्षण को लेकर लगातार हिंसा जारी है. आज ये क्रोध चुनाव के दौरान भी दिखा. बता दें कि राज्य में अब तक हुई हिंसा में करीब 200 लोगों की मौत हो चुकी है. 1100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. तो वहीं करीब 65 हजार से अधिक लोग अपना घर छोड़ चुके हैं.

BJP सपोर्ट कर रही है NPF को

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मणिपुर में भाजपा (BJP) सबसे बड़ी पार्टी है और यहां पर उसने कुछ स्थानीय राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन किया है. भाजपा साथ नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) और नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) गठबंधन में है. भाजपा ने इनर मणिपुर में तो अपना उम्मीदवार उतारा है लेकिन आउटर मणिपुर में NPF के उम्मीदवार को सपोर्ट कर रही है. बता दें कि 2019 के चुनाव में भाजपा ने इन दोनों सीटों पर ही अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन इनर मणिपुर सीट पर ही जीत हासिर कर सकी थी. आउटर मणिपुर में NPF ने भाजपा को हरा दिया था.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read