Bharat Express

Lok Sabha Election 2024: सपा ने बूथ पर कब्जा करने का लगाया आरोप, कहा- ‘मुस्लिम महिलाओं को किया जा रहा है परेशान’, चुनाव आयोग से भाजपा की शिकायत

UP News: सपा ने कैराना लोकसभा में थाना भवन के ग्राम मसावी के बूथ संख्या 172 पर लगभग 1500 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब होने का भी आरोप लगाया है.

Lok Sabha Election 2024

वोट डालते मतदाता

Lok Sabha Election-2024 First Phase Voting: लोकसभा चुनाव-2024 के पहले चरण की वोटिंग जारी है. इसी बीच सपा (समाजवादी पार्टी) के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लगातार EVM खराब होने से लेकर भाजपा द्वारा बूथ पर कब्जा करने और सपा वोटरों को भगाने तक की शिकायत चुनाव आयोग से की है.

सपा ने रामपुर लोकसभा के बिलासपुर में बूथ संख्या 52 पर भाजपा समर्थकों द्वारा बूथ पर कब्ज़ा करने और सपा के वोटरों को भगाने का आरोप लगाया है. इसी के साथ ही कैराना लोकसभा के गंगोह के बूथ संख्या 148 पर ईवीएम मशीन खराब होने की बात कही है. इन सभी आरोपों के साथ ही सपा ने चुनाव आयोग संज्ञान लेने के साथ ही निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने की मांग की है.

वोटर लिस्ट से गायब नाम

सपा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा है कि कैराना लोकसभा में थाना भवन के ग्राम मसावी के बूथ संख्या 172 पर लगभग 1500 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब है. चुनाव आयोग संज्ञान लें, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो. इसी के साथ ही सपा ने कैराना लोकसभा के कैराना नगर इस्लामिया इंटर कॉलेज में धीमी गति से मतदान चलने का आरोप लगाया है. इसको लेकर प्रशासन पर आरोप लगाया है कि प्रशासन जबरन मतदान की गति को प्रभावित कर रहा है. इसी के साथ ही सपा ने कैराना लोकसभा में मुस्लिम महिलाओं को परेशान करने का आरोप प्रशासन पर लगाया है. साथ ही कहा है कि मतदान को प्रभावित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Uttarakhand Lok Sabha Election 2024:  बुजुर्ग वोटर ने जमीन पर पटक दी EVM मशीन, जोर-जोर से चिल्लाकर की ये मांग….पुलिस ने लिया हिरासत में

पुलिस कर रही है परेशान

इसी तरह से सपा ने भाजपा पर एक अन्य आरोप लगाते हुए कहा है कि सहारनपुर लोकसभा के सहारनपुर नगर के बूथ संख्या 51, 52, 53 पर बीजेपी के लोग मतदाताओं को धमका कर मतदान को प्रभावित कर रहे हैं. तो वहीं पुलिस पर आरोप लगाते हुए सपा ने कहा है कि रामपुर लोकसभा के ग्राम अजीतपुर के बूथ संख्या 268, 269, 270 पर प्रशासन द्वारा लोगों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है.

तो वहीं सपा ने कहा कि रामपुर लोकसभा के ग्राम अजीतपुर के बूथ संख्या 268, 269, 270 पर प्रशासन द्वारा लोगों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है और पुलिस परेशान कर रही है. इस सभी आरोपों को लेकर सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने की अपील की है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest