Bharat Express

लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचार करना चाहते हैं मनीष सिसोदिया, अंतरिम जमानत के लिए कोर्ट में दायर की याचिका

मनीष सिसोदिया लोकसभा चुनाव 2024 में आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करना चाहते हैं, इसके लिए उन्होंने राउज एवेन्यू कोर्ट में अंतरिम जमानत याचिका दायर की है.

Manish Sisodia petition in court for interim bail

मनीष सिसोदिया ने फिर दायर की जमानत याचिका.

Manish Sisodia petition in court for interim bail: दिल्ली सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी पार्टी के लिए प्रचार करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने अंतरिम जमानत की मांग करते हुए दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर की है. मामले की सुनवाई राउज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल जज कावेरी बावेजा कर सकती हैं. बता दें कि मनीष सिसोदिया शराब नीति मामले में 26 फरवरी 2023 से जेल में बंद हैं.

शराब नीति मामले मेें सीबीआई ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था. वहीं ईडी ने 9 मार्च 2023 को इसी मामले में मनी लाॅन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद 28 फरवरी 2023 को सिसोदिया ने दिल्ली सरकार से इस्तीफा दे दिया था. बता दें कि इसी मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और के कविता भी जेल में बंद हैं.

सिसोदिया को 10 अप्रैल को न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद अदालत के सामने पेश किया गया था. ऐसे में उनकी न्यायिक हिरासत कोर्ट ने 18 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी थी.

जानें क्यों जेल में बंद है सिसोदिया

मनीष सिसोदिया पर दिल्ली शराब नीति बनाते समय कई अनियमितताएं करने का आरोप हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ दिया. इतना ही नहीं उनका लाइसेंस शुल्क भी माफ कर दिया. ईडी ने बताया कि सिसोदिया ने लाभार्थियों को अवैध लाभ पहुंचाया और जांच से बचने के लिए बहीखातों में गलत प्रविष्टियां कीं.

Bharat Express Live

Also Read