Bharat Express

इस तारीख को तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी! आज पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

NDA Meeting: सूत्रों के मुताबिक एनडीए गठबंधन की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिल सकते हैं.

PM Narendra Modi

पीएम मोदी

Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद को लेकर शपथ ले सकते हैं. मीडिया सूत्रों के मुताबिक आज यानी बुधवार को भाजपा नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बैठक होने वाली है. इसी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिल सकते हैं और उनको सरकार गठन का समर्थन पत्र सौंप सकते हैं.

बता दें कि मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक पीएम मोदी की अध्यक्षता में की गई है. इस बैठक में 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की गई है. मालूम हो कि मौजूदा 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो जाएगा. बता दें कि लोकसभा को भंग करने की शक्ति राष्ट्रपति के पास होती है, लेकिन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या केंद्रीय कैबिनेट की सलाह से ही लोकसभा को भंग किया जा सकता है. अब चूंकि कैबिनेट ने लोकसभा को भंग करने की सिफारिश कर दी है तो राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ ही 17वीं लोकसभा भंग हो जाएगी.

7 जून को होगी एनडीए सांसदों की बैठक

मीडिया सूत्रों के मुताबिक 7 जून यानी शुक्रवार को एनडीए सांसदों की बैठक संसद भवन में दोपहर करीब 2.30 बजे होगी. इसके दूसरे दिन यानी 8 जून को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इस कार्यक्रम का समय शाम 7 से 8 बजे के बीच हो सकता है. बता दे कि 7 जून को होने वाली बैठक में NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और विभिन्न पार्टी के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें-चुनाव में एक-दूसरे को जमकर सुनाई खरी-खोटी, जीत के बाद उमड़ा प्यार, कल्पना सोरेन ने BJP सांसद को लगाया गले, तस्वीर बनी चर्चा का विषय

जानें किसे मिली कितनी सीटें?

बता दें कि कल सामने आए चुनाव परिणाम में भाजपा को 240 सीटें मिली हैं. तो वहीं तेलुगू देशम पार्टी (TDP) ने 16, जेडीयू ने 12, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 7 और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 5 सीटें जीती हैं. बताया जा रहा है कि यही राजनीतिक दल किंग मेकर की भूमिका में होंगे.

जेडीयू और टीडीपी ने कही है ये बात

मीडिया सूत्रों की मानें तो सरकार बनाने के लिए कांग्रेस नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन ने भी टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू और बिहार के सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से संपर्क किया है. फिलहाल जेडीयू और टीडीपी ने ये बात स्पष्ट कर दी है कि वो एनडीए के साथ है. इसको लेकर चंद्रबाबू नायडू का बयान भी सामने आ चुका है. उन्होंने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में कहा, ”आप चिंता मत करिए. आप न्यूज़ चाहते हैं. मैंने इस देश में कई राजनीतिक बदलाव देखे हैं, लेकिन मैं एनडीए में ही रहूंगा. मैं एनडीए की मीटिंग में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहा हूं.”

बदली-बदली होगी नई सरकार की सूरत

बता दें कि इस बार के चुनाव में भाजपा 2014 के बाद पहली बार बहुमत के जादुई आंकड़े 272 को पार नहीं कर सकी है. ऐसे में उसे सरकार बनाने के लिए अब एनडीए में शामिल अन्य राजनीतिक दलों के सहारे रहना पड़ रहा है. इस पर कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार नई सरकार की सूरत बदली-बदली दिखेगी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read