Bharat Express

चुनाव परिणाम आने के 15 दिन बाद मोदी सरकार में शामिल होंगे उद्धव ठाकरे — MP नवनीत राणा के पति रवि का दावा

रवि राणा महाराष्ट्र की लोक​प्रिय सांसद नवनीत राणा के पति हैं. नवनीत 2019 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अमरावती सीट से जीती थीं. इस बार उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा है.

navneet rana and ravi rana love story

महाराष्ट्र की फायरब्रांड BJP नेता नवनीत राणा के पति रवि राणा

Lok Sabha Election 2024 : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के 15 दिन बाद मोदी सरकार में शामिल होंगे. यह कहना है अमरावती के बडनेरा से विधायक रवि राणा का. राणा ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और उद्धव उनकी सरकार का हिस्सा होंगे.

रवि राणा ने आज कहा, “मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मोदीजी के पुन: प्रधानमंत्री बनने के 15 दिन बाद उद्धव ठाकरे मोदी सरकार में और मोदीजी के साथ नजर आएंगे, क्योंकि आने वाला दौर मोदीजी का है और उद्धव ठाकरे यह जानते हैं.” रवि ने कहा कि वह जानते हैं कि उद्धव और शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत पीएम मोदी के बारे में किस तरह बोलते रहे हैं.

Uddhav Thakcrey on PM Modi fake ShivSena statement

BJP हार रही है— संजय राउत का दावा

रवि राणा के उलट शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने बीजेपी की हार का दावा किया. राउत ने आज मुंबई में मीडिया से बात की. उन्होंने कहा- “बीजेपी चुनाव हार रही है, पीयूष गोयल को मुंबई में रुकना है तो वह मुंबई में अपनी ही नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र में बीजेपी की हार देखेंगे.”

सांसद नवनीत राणा के पति हैं रवि राणा

बता दें कि रवि राणा महाराष्ट्र की लोक​प्रिय सांसद नवनीत राणा के पति हैं. रवि राणा की पत्नी नवनीत राणा अमरावती से मौजूदा सांसद हैं. उन्होंने इस बार सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा है. 2019 में वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अमरावती सीट से जीती थीं.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read