प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर एक बार फिर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश में कोई माई का लाल सीएए नहीं खत्म कर सकता. देश का हर नागरिक जान गया है कि विपक्षी दलों ने हिंदू-मुसलमान कर अपना वोट बैंक तैयार किया है. मोदी ने इनका नकाब उतार दिया है.
CAA नहीं मिटा पाओगे आप- पीएम
उन्होंने कहा कि जितनी ताकत है, लगा लो आप, सीएए नहीं मिटा पाओगे. विपक्षियों के नकाब को उतार दिया है. मजे की बात यह है कि गांधी का नाम लेकर सत्ता की सीढ़ियां लोग चढ़ गए थे. इन लोगों ने महात्मा गांधी का भरोसा तोड़ा, मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है, इसका ताजा उदाहरण सीएए कानून है. कल ही सीएए कानून के तहत शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का काम शुरू हो चुका है. ये वो लोग हैं, जो शरणार्थी बनकर लंबे अरसे से हमारे देश में रह रहे हैं, ये वो लोग हैं, जो धर्म के आधार पर हुए भारत के बंटवारे का शिकार हुए थे.
पिछड़े और दलितों पर जुल्म हुआ-PM
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भारत में शरण लिए लोगों की कभी सुध नहीं ली, क्योंकि ये लोग इनका वोट बैंक नहीं थे. इनमें ज्यादातर ओबीसी और पिछड़े-दलित भाई बहन हैं. इन पर जुल्म होता रहा. कांग्रेस भी इसी काम में लगी रही. सपा-कांग्रेस, इंडी गठबंधन वालों ने इनके साथ कुछ बढ़िया काम नहीं किया. बल्कि इन लोगों ने ऐसा झूठ चलाया कि देश में दंगे हो गए. आज तक ये इंडी गठबंधन वाले कहते हैं कि मोदी का सीएए उन्हीं के साथ जाएगा.
“मोदी ने 370 की दीवार गिराई”
पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग पहले कश्मीर के मुद्दे को भुनाते थे. लेकिन अब ये वोट बैंक की राजनीति नहीं कर पाएंगे. मोदी ने 370 की दीवार गिराई. आतंकी पहले श्रीनगर में वोटरों को धमकी देते थे. पीएम ने कहा कि दुनिया ये जनसमर्थन देख रही है. जनता का आशीर्वाद और प्रेम दुनिया को अचरज कर रहा है. दुनिया देख रही है कि भारत के लोगों को मोदी की गारंटी पर कितना भरोसा है.
उन्होंने कहा कि पहली बार देख रहा हूं कि दुनिया के अखबारों में पहले पेज पर भारत के लोकतंत्र के उत्सव की खबरें छाई हुई हैं. भारत की पहचान, भारत का महात्मय दुनिया के लिए भी कितना महत्व रखता है, इसका ये परिचय है.
यह भी पढ़ें- “दुनिया मान चुकी है कि भारत ताकतवर देश बन चुका है”, रक्षामंत्री बोले- BJP जो कहती है, वो करके दिखाती है
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया देख रही है कि जनता-जनार्दन का आशीर्वाद भाजपा-एनडीए पर है.आपके आशीर्वाद से दुनिया आश्चर्य में है. दुनिया देख रही है कि पीएम मोदी की गारंटी पर जनता को कितना भरोसा है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.