Bharat Express

वोट डालने के बाद जनसैलाब के बीच पहुंचे पीएम मोदी, बुजुर्ग महिला ने बांधी राखी, भावुक हुए प्रधानमंत्री, देखें Video

एक बुजुर्ग महिला ने पीएम मोदी को राखी बांधने के लिए हाथ आगे बढ़ाया तो पीएम मोदी ने भी अपना हाथ आगे कर दिया.

PM Modi

पीएम मोदी को राखी बांधते हुए

Lok Sabha Elections 2024 Phase-3: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से जारी है. शाम को 6 बजे तक मतदान होगा. 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस दौरान गुजरात की भी सभी 26 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग जारी है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अहमदाबाद के बूथ पर जाकर अपना वोट डाला. बता दें कि पीएम मोदी के यहां पहुंचने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे. तो वहीं पीएम मोदी भी जब मतदान केंद्र पहुंचे तो लोगों के साथ मुलाकात की. इसी दौरान वह एक बच्चे को दुलराते भी दिखे तो वहीं एक बुजुर्ग महिला ने उनको राखी बांधी.

ये भी पढ़ें-“अपने आप को डांस करता देख अच्छा लगा…”,खुद पर बने मीम को री-पोस्ट करते हुए बोले PM मोदी, देखें Video

बता दें कि पीएम मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में स्थित निशान विद्यालय पोलिंग बूथ पर जाकर अपना वोट डाला. इस दौरान इस मतदान केंद्र पर हजारों की संख्या में लोग खड़े थे और पीएम मोदी का स्वागत कर रहे थे. तो वहीं पीएम ने भी वहां मौजूद जनता का अभिवादन किया और लोगों से मुलाकात की. तभी एक बुजुर्ग महिला ने पीएम मोदी को राखी बांधने के लिए हाथ आगे बढ़ाया और फिर पीएम मोदी ने भी हाथ आगे बढ़ाते हुए उनसे राखी बंधवाई. इसके बाद पीएम मोदी ने सिर झुकाते हुए हाथ जोड़े और फिर वह सभी को प्रणाम करते हुए आगे चले गए. पीएम मोदी का राखी बंधवाते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि पीएम मोदी ने वोट डालने के बाद कहा, “आज तीसरे चरण का मतदान है मैं देशवासियों से विशेष रूप से आग्रह करूंगा कि लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है. हमारे देश में दान का एक महत्व है, उसी भाव से देशवासी ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करें.”

-भारत एक्सप्रेस

 

Also Read