वोट डालने के बाद पीएम मोदी
Lok Sabha Elections 2024 Phase-3: देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान जारी है. जनता के साथ ही नेता भी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपना वोट डालने के लिए गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पहुंचे और बड़ी संख्या में उन्हें देखने के लिए जुटे लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. बता दें कि अहमदाबाद से शाह चुनाव मैदान में हैं.
#WATCH | PM Narendra Modi asks media personnel to take care of their health while covering #LokSabhaElection2024
“You should drink more water and it will be good for your health and will also give you energy…," says PM Modi pic.twitter.com/mlW1Ez4HMI
— ANI (@ANI) May 7, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सुबह ही लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदान कर दिया है. वोट डालने के बाद उनकी तस्वीर वायरल हो रही है.
वोट डालने से कुछ देर पहले ही पीएम मोदी ने अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट से जनता से वोट डालने की अपील की. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी.
अहमदाबाद से चुनाव लड़ रहे अमित शाह के सामने कांग्रेस की सोनल पटेल चुनाव लड़ रही हैं. शाह ने 2019 में भी अहमदाबाद से जीत दर्ज की थी.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद लोगों का अभिवादन किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/tHR0OZ1sbK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
मतदान केंद्र पर दिया ये संदेश
अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद मतदान केंद्र से बाहर आकर पीएम मोदी ने पत्रकारों से बात की और लोगों को कहा, ‘मैं देशवासियों को विशेष रूप से आग्रह करूंगा कि लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य काम नहीं है. हमारे देश में दान का एक महात्मय है. उसी भाव से देशवासी ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. आज तीसरे चरण का मतदान है. अभी तीन सप्ताह और मतदान चलेगा. मतदान के चार दौर आगे भी हैं.’
पीएम मोदी ने लोगों से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की भी अपील की. साथ ही वह बच्चों के साथ मस्ती भी करते दिखाई दिए. उन्होंने बच्चों को अपने गोद में लेकर दुलारा. इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डालने गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने यहां लोगों का अभिवादन किया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहें।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/8cOTL4Mhzz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.