प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के बैतूल में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आया है कि इंडी गठबंधन में चर्चा चल रही है कि इंडी अलायंस वाले वन ईयर वन पीएम फॉर्मूला बना रहे हैं. यानी एक साल एक पीएम, दूसरे साल दूसरा पीएम, तीसरे साल तीसरा पीएम, चौथे साल चौथा पीएम, पांचवें साल पांचवां पीएम. ये पीएम की कुर्सी का भी ऑक्शन करने में लगे हैं.
“आपके एक वोट ने रामलला को भव्य मंदिर में विराजमान कराया”
पीएम ने आगे कहा कि “आपका आशीर्वाद मेरी बहुत बड़ी पूंजी है. जनता-जनार्दन, ईश्वर का रूप होती है और जब जनता-जनार्दन आशीर्वाद देती है, तो वह स्वयं ईश्वर का आशीर्वाद होता है. आपके एक वोट ने सीमा पर से हमें आंख दिखाने वाले दुश्मन के होश ठिकाने लगा दिए. आपके एक वोट ने 500 साल के इंतजार के बाद रामलला को भव्य मंदिर में विराजमान कराया.”
प्रधानमंत्री ने कहा कि “कांग्रेस का खतरनाक hidden agenda अब खुलकर सामने आ चुका है। सेक्युलरिज्म के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने वाली कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की मूलभूत भावना की भी हत्या कर दी है. अब ये खुलकर सामने आ गया है कि कांग्रेस पार्टी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों से कितनी नफरत करती है.”
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में ईडी ने दाखिल किया हलफनामा
आजादी के बाद कांग्रेस का सबसे बड़ा विरोध बाबा साहेब अंबेडकर ने किया था। बाबा साहेब दूर का देख सकते थे. कांग्रेस, देश को कैसे पतन की राह पर ले जा रही है, ये बाबा साहेब ने उस समय देख लिया था. हमारे संविधान निर्माताओं ने मिलकर धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दे सकते, ये निर्णय किया था. ये हमारे संविधान की मूल भावना थी, लेकिन कांग्रेस के कारनामे संविधान के मूल भावना के भी खिलाफ हैं.
-भारत एक्सप्रेस