अमेठी के कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी का पोस्टर
उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर अभी भी जहां संशय बना हुआ है वहीं अमेठी के कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी के पोस्टर लगने से इस बात के आसार बढ़ गए हैं कि राहुल गांधी अमेठी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं अमेठी प्रशासन ने इस बात की अनुमति दे दी है कि कांग्रेस वहां रोड शो कर सकती है. शुक्रवार 3 मई को अमेठी और रायबरेली सीट पर नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन है और इसके मद्देनजर पार्टी के आज रात तक इन दो प्रतिष्ठित निर्वाचन क्षेत्रों से अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने की उम्मीद है. वहीं सूत्रों की मानें तो पार्टी ने उत्तर प्रदेश की दोनों सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
राहुल गांधी के नाम से खरीदा गया नामांकन पत्र!
अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी के नाम से ऑनलाइन नामांकन पत्र खरीदे जाने की खबरें भी आज चर्चा में बनी हुई है. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि 3 मई शुक्रवार को दोपहर में वो नामांकन करने के लिए अमेठी पहुंचने वाले हैं. सूत्रों कि मानें तो कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के भी शुक्रवार को राहुल गाधी के नामांकन पत्र दाखिल करने के वक्त मौजूद रहने की संभावना है. बता दें कि राहुल गांधी 2004 से लगातार तीन बार अमेठी निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य चुने गए थे. वह पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे. भाजपा ने इस सीट से फिर एक बार ईरानी पर भरोसा जताया है.
इसे भी पढ़ें: जानें अमेठी में 1967 से लेकर अब तक कैसा रहा है कांग्रेस का सफर…? गांधी परिवार ने पहली बार इस साल चखा था जीत का स्वाद
गांधी परिवार की पारंपरिक सीट
अमेठी और रायबरेली गांधी-नेहरू परिवार के पारंपरिक क्षेत्र माने जाते हैं, क्योंकि गांधी परिवार के सदस्यों ने कई दशकों तक इन सीटों का प्रतिनिधित्व किया है. बता दें कि
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व पहले ही केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) और पार्टी नेतृत्व से राहुल गांधी को अमेठी से और प्रियंका गांधी को रायबरेली संसदीय सीट से चुनाव मैदान में उतारने का आग्रह कर चुका है. केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों ने भी पार्टी नेतृत्व से राहुल और प्रियंका दोनों को चुनाव मैदान में उतारने का आग्रह किया है. वहीं पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस बात के संकेत दिए हैं कि आज रात में उम्मीदवारों का फैसला हो सकता है. देश में हो रहे सात चरण के आम चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को अमेठी और रायबरेली निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.