Bharat Express

Haryana: महिला आयोग की पूर्व चेयरमैन Rekha Sharma को राज्यसभा भेजेगी BJP, कुल 3 उम्मीदवारों के नाम घोषित

Rajya Sabha bypolls : भाजपा ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए हरियाणा से रेखा शर्मा, आंध्र प्रदेश से रयागा कृष्णैया और ओडिशा से सुजीत कुमार को उम्मीदवार बनाया है. जानें उनके बारे में.

Rekha Sharma bjp haryana

भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार

BJP Rajya Sabha Candidates: सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं. इन उम्मीदवारों में एक राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा भी शामिल हैं, जिन्हें हरियाणा राज्य सभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है. बताया जा रहा है कि सूबे के कई दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने यह मौका पाया है.

रेखा शर्मा के अलावा रयागा कृष्णैया (आंध्र प्रदेश से) और सुजीत कुमार (ओडिशा) को भी राज्य सभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने आज सोशल मीडिया पर एक सूची जारी कर ये नाम घोषित किए. भाजपा की ओर से कहा गया कि केंद्रीय चुनाव समिति ने आंध्र प्रदेश, हरियाणा एवं ओडिशा में होने वाले राज्यसभा के उप-चुनाव हेतु इन नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की.

रेखा शर्मा की प्रोफाइल

रेखा शर्मा हरियाणा के पंचकूला की रहने वाली हैं. रेखा शर्मा राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी हैं. उनको वर्ष 2018 में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. इसी वर्ष (अगस्त 2024 में) उन्होंने आयोग से इस्तीफा दे दिया था. सियासत के जानकारों का कहना है कि उनको भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवारी मिलना, पार्टी की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है. भाजपा को लगता है कि उनको राज्यसभा भेजने पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा. पीएम मोदी भी उनकी अहमियत समझते हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ रेखा शर्मा.

गौरतलब हो कि हरियाणा में भाजपा के नेता कृष्ण लाल पंवार के इस्तीफे के बाद राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है. इसलिए, भाजपा ने इस सीट के लिए नए उम्मीदवार की घोषणा की, रेखा शर्मा को इसी सीट पर उम्मीदवार बनाया गया है.

  • भारत एक्सप्रेस


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read