बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है. बीजेपी नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बयान में बिधूड़ी ने कहा कि वह कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे. यह बयान बीजेपी के एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया था. बयान का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस विरोध जताया है.
बिधूड़ी ने खुद का किया बचाव
वहीं इस बयान के बाद जब बिधूड़ी से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने इसका बचाव करते हुए कहा कि लालू यादव ने भी बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बनाने की बात की थी. बिधूड़ी ने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस को उनका बयान गलत लगा है, तो उन्हें लालू यादव के बयान पर भी प्रतिक्रिया देनी चाहिए थी.
कांग्रेस जताया विरोध
कांग्रेस ने बिधूड़ी के बयान पर तीखा विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि यह बयान महिला विरोधी है और बिधूड़ी की सोच में गहरी नफरत है. कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के नेताओं ने हमेशा इस तरह की भाषा पर चुप्पी साधी है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में पोस्टर वार, ‘AAP’ ने BJP से पूछा दूल्हा कौन? भाजपा ने दिया ये जवाब
माफी मांगें रमेश बिधूड़ी- कांग्रेस
कांग्रेस ने बिधूड़ी से माफी की मांग की और कहा कि यह बयान शर्मनाक है. यह बयान बीजेपी और कांग्रेस के बीच नए राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है, जिसमें दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं.
संजय सिंह ने शेयर किया वीडियो
रमेश बिधूड़ी के इस बयान का एक वीडियो आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, “ये है BJP का प्रत्याशी, इसकी भाषा सुनिए… ये है BJP का महिला सम्मान. क्या ऐसे नेताओं के हाथ में दिल्ली की महिलाओं का सम्मान सुरक्षित है?”
ये है BJP का प्रत्याशी इसकी भाषा सुनिए ये है BJP का महिला सम्मान।
क्या ऐसे नेताओं के हाथ में दिल्ली की महिलाओं का सम्मान सुरक्षित है? pic.twitter.com/sLKSBjSbQi— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) January 5, 2025
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.