सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद.
Imran Masood Viral Video: यूपी के सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इमरान मसूद बोलते नजर आ रहे हैं कि ये चुनाव इमरान को जिताने का नहीं अपने आप को बचाने का है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा दोबारा आ गई तो पहले इलाज तुम्हारा और मेरा होना है. याद रखना. वीडियो के वायरल होते ही भाजपा चुनाव आयोग पहुंच गई और इमरान के वीडियो के संबंध में आयोग से शिकायत की.
वीडियो में इमरान मसूद आगे कहते नजर आ रहे हैं कि जितनी मजबूत आवाजें हैं, सारी ऐसे ही खामोश नहीं की जा रहीं, कोई बोलने वाला न बचे, ऐसी साजिश हो रही है. शिकायत दर्ज कराते हुए भाजपा ने पत्र में लिखा कि सहारनपुर कांग्रेस के प्रत्याशी इमरा न मसूद ने अपनी जनसभा में वर्ग विशेष को भड़काया है. इमरान एक वर्ग विशेष में डर पैदा कर अन्य वर्ग से लड़वाने के लिए उत्तेजित कर रहे हैं. हिंसा के द्वारा चुनाव को प्रभावित करने के प्रयास हो रहे हैं. जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है.
Congress candidate from Saharanpur Imran Masood – “This election is not about defeating or winning. This is a choice about saving yourself. If BJP comes to power, the first treatment will be for me and you…”
Some time back, Imran Masood threatened to chop PM Modi into pieces! pic.twitter.com/9HIJBRCqFk
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) April 13, 2024
अब डरना भी मना हो गया है क्या?
मसूद का वीडियो वायरल होने के बाद इमरान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अरे भाई डर लगता है. अब डरना भी मना हो गया है क्या देश के अंदर. इन्होंने मार मार के सबका भुस कर दिया. मुख्यमंत्री को उठाकर ये बंद कर देते हैं अब डरना भी मना हो गया है क्या? डर निकाल दो हम तो चाह रहे हैं कि भाई तुम डर निकाल दो. हमें डर लग रहा है. वहीं भाजपा द्वारा चुनाव आयोग को शिकायत करने पर उन्होंने कहा कि उनके पास कोई रास्ता बचा नहीं है. वे उल्टी सीधी हरकतों पर उतर आए हैं.
मुझ पर राम की कृपा बरस रही है
इमरान ने आगे कहा कि कोई मुझे प्रेम से बुलाएगा तो मैं जाऊंगा और मैं पहली बार थोड़ी गया हूं. मैं सब जगह जाता हूं. इमरान ने कहा कि हिंदू समाज का मुझे समर्थन मिल रहा है. जब उन्हें पता चला कि मुझे समर्थन मिल रहा है लोग मेरे साथ चल रहे हैं. मुझ पर तो राम की कृपा बरस रही है तो उनको क्यों परेशानी हो रही है.