Bharat Express

Jharkhand: ’35 सेकेंड के वीडियो ने हरा दिया चुनाव’, झारखंड में कांग्रेस के इस कद्दावर नेता को मिली शिकस्त की वजह आई सामने

बन्ना गुप्ता ने यह भी दावा किया कि उनके द्वारा अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का प्रचार ठीक से नहीं हो पाया.

Jharkhand

बन्ना गुप्ता, कांग्रेस नेता

झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं, लेकिन कई नेताओं के लिए हार को स्वीकार करना अभी भी चुनौतीपूर्ण है. इनमें से एक हैं राज्य के कद्दावर कांग्रेस नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जिनकी हार ने उन्हें निराश कर दिया है. बन्ना गुप्ता ने आरोप लगाया है कि हालिया विधानसभा चुनाव में उनकी हार के पीछे एक 35 सेकंड का वीडियो क्लिप जिम्मेदार था, जो उनके खिलाफ साजिश के तहत वायरल किया गया.

वीडियो क्लिप ने चुनाव हराया- बन्ना गुप्ता

बन्ना गुप्ता ने खुलासा करते हुए कहा कि इस वीडियो क्लिप ने उनके चुनाव अभियान को नुकसान पहुंचाया. उनका कहना था कि इस वीडियो में उनके बयान का केवल आधा हिस्सा दिखाया गया, जिससे उनके संदेश को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया. गुप्ता ने बताया कि वीडियो में उनके पूरे भाषण का केवल एक 35 सेकंड का हिस्सा ही प्रसारित हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि “अगर कोई हिंदू कट्टरपंथी किसी मुसलमान पर हमला करता है, तो मैं उसकी रक्षा करूंगा और अगर कोई मुस्लिम कट्टरपंथी किसी हिंदू पर हमला करता है, तो मुसलमानों को हिंदू की रक्षा के लिए खड़ा होना चाहिए.” इस बयान का आधा हिस्सा जानबूझकर बाहर किया गया, जिससे उनका बयान गलत अर्थ में लिया गया.

मेरे खिलाफ साजिश रची गई- बन्ना गुप्ता

बन्ना गुप्ता ने कहा, “यह पूरी तरह से एक सुनियोजित साजिश थी, जो मेरे खिलाफ काम आई.” उन्होंने यह भी माना कि शुरू में उन्हें यह घटना बहुत गंभीर नहीं लगी क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान ऐसे विवाद अक्सर सामने आते रहते हैं. लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि इस वीडियो के कारण उनकी छवि पर गहरा असर पड़ा.

यह भी पढ़ें- झारखंड: मुख्यमंत्री के रूप में चौथी बार शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, कहा- संघर्ष जारी रहेगा

साथ ही, बन्ना गुप्ता ने यह भी दावा किया कि उनके द्वारा अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का प्रचार ठीक से नहीं हो पाया. उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में लगभग 1400 करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए, जिनमें एक फ्लाईओवर और एक अस्पताल का उन्नयन भी शामिल है. लेकिन इन कार्यों का सही तरीके से प्रचार न होने के कारण उन्हें इसका उचित श्रेय नहीं मिला. गुप्ता ने अंत में यह आशा जताई कि उन्होंने जो कार्य अपने क्षेत्र के विकास के लिए शुरू किए हैं, वे बिना किसी रुकावट के जारी रहेंगे और क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read