अखिलेश यादव. (फोटो: IANS)
UP Bypolls: हरियाणा एवं जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनावों के बाद अब उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इसके लिए सियासी दलों ने अपनी अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है. आज समाजवादी पार्टी ने यूपी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.
समाजवादी पार्टी की पहली लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम हैं. इस लिस्ट के मुताबिक, अखिलेश यादव की करहल विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव चुनाव लड़ेंगे. वे अखिलेश के चचेरे भाई हैं. वहीं, अयोध्या के मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है. अजीत सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं.
समाजवादी पार्टी की लिस्ट में अन्य उम्मीदवारों के रूप में कानपुर की सीसामउ से नसीम सोलंकी, प्रयागराज के फूलपुर से मुस्तफा सिद्दकी, मिर्जापुर के मझंवा से डॉ. ज्योति बिंद और अम्बेडकर नगर की कटेहरी से शोभावती वर्मा का नाम घोषित किया गया है.
जातिगत समीकरण देखा जाए तो समाजवादी पार्टी ने 6 में से 4 सीटों पर पिछड़े और दलित उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि 2 सीटों पर मुस्लिम उतारे हैं.
यूपी में हुए 2022 के चुनाव में जिन 10 विधानसभा सीटों पर अब उपचुनाव होने जा रहे हैं, उनमें से 5 पर सपा ने जीत दर्ज की थी. इन आगामी चुनावों को लेकर सपा खासी उत्साहित नजर आ रही है.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.