राहुल गांधी.
Rahul Gandhi Wins Rae Bareli Seat Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की काउंटिंग के शुरुआती रुझान में कांग्रेस के लिए ठंढी हवा चलती नजर आ रही है. कांग्रेस पार्टी इस बार के लोकसभा चुनाव में सुधारात्मक प्रदर्शन करती दिख रही है. यूपी में कांग्रेस 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. राहुल गांधी इस वक्त रायबरेली और वायनाड दोनों सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. ऐसे में अगर राहुल गांधी दोनों ही सीटों पर जीत हासिल करते हैं तो क्या होगा? चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
छोड़नी होगी एक सीट
राहुल गांधी अगर उपरोक्त दोनों ही सीटों पर जीतते हैं तो उन्हें किसी एक सीट को चुनना होगा और एक सीट छोड़नी होगी. ऐसे में राहुल गांधी जिस सीट को छोड़ेंगे वहां छह महीने के भीतर चुनाव होगा. राहुल गांधी परंपरागत रायबरेली सीट से 3,88,615 वोट से जीत चुके हैं. इसके अलावा वे वायनाड सीट पर भी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. बता दें कि इस बार रायबरेली सीट से कुल 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.
अमेठी से हारीं स्मृति ईरानी
यूपी की रायबरेली सीट गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है. इस सीट से सोनियां गांधी लंबे समय तक सांसद रही हैं. सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने की वजह से इस सीट पर राहुल गांधी को चुनाव लड़ना पड़ा. रायबरेली के साथ अमेठी भी कांग्रेस का गढ़ रही है. लेकिन पिछली बार के चुनाव में यहां से राहुल गांधी को बीजेपी की स्मृति ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, इस बार अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को हार का स्वाद चखना पड़ा है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.