Bharat Express

उद्धव ठाकरे को लेकर नवनीत राणा के पति ने किया बड़ा दावा, बोले- 4 जून के बाद पंद्रह दिनों के अंदर मोदी सरकार में…

रवि राणा की पत्नी और अमरावती से निवर्तमान सांसद नवनीत राणा ने इस बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर इसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा है. 2019 के चुनाव में वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विजयी हुई थीं.

Uddhav Thackeray ram mandir Invitation Speed Post

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे.

महाराष्ट्र में अमरावती के बडनेरा विधायक रवि राणा ने उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे मंगलवार (4 जून) को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के 15 दिन के अंदर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में शामिल हो जाएंगे.

निर्दलीय चुनाव जीती थीं नवनीत राणा

रवि राणा की पत्नी और अमरावती से निवर्तमान सांसद नवनीत राणा ने इस बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा है. 2019 के चुनाव में वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विजयी हुई थीं.

“15 दिनों के अंदर मोदी सरकार में शामिल होंगे उद्धव”

अमरावती जिले के बडनेरा से विधायक रवि राणा ने कहा, ‘‘मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मोदीजी के प्रधानमंत्री बनने के 15 दिन के अंदर उद्धव ठाकरे उनकी सरकार में होंगे और आने वाला समय मोदीजी का है, यह बात उद्धव ठाकरे जानते हैं.’’

BP की दवा साथ रखें विपक्षी नेता

उन्होंने कहा कि ‘‘महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी (एमवीए) के नेताओं को अपने साथ ब्लड प्रेशर की दवा और डॉक्टरों को रखना चाहिए क्योंकि 4 जून को मतगणना वाले दिन उनमें से अधिकतर बीमार पड़ जाएंगे.’’

यह भी पढ़ें- ‘कन्याकुमारी में साधना से नए संकल्पों का उदय…’, चुनाव नतीजों से पहले पीएम मोदी का लेख

एमवीए में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना, कांग्रेस और शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हैं. रवि राणा ने विश्वास जताया कि उनकी पत्नी नवनीत राणा दो लाख से अधिक वोट के अंतर से अमरावती लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेंगी.

भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read