Bharat Express

Diljit Dosanjh के अमेरिका कॉन्सर्ट की एक टिकट 54 लाख रुपये में बिकी, सिंगर ने कमाए इतने करोड़ रुपये

दिलजीत न सिर्फ अपनी आवज बल्कि अपनी एक्टिंग के दम पर भी अपने चाहने वालों के दिलों पर राज करते हैं. उनके गानों को सुनने के लिए फैंस कोई भी कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं.

Diljit Dosanjh

दिलजीत दोसांझ

Diljit Dosanjh Concert Tickets Price: मशहूर अभिनेता और पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ अक्सर अपनी फिल्मों और गानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. एक्टर की फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है. उन्हें सुनने के लिए फैंस किसी भी हद तक चले जाते हैं. हाल ही में एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जिसमें दिलजीत दोसांझ ने इस साल की शुरुआत में उत्तरी अमेरिका में अपना दिल-लुमिनाती टूर आयोजित किया था तो इसने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थीं. महीनों बाद अब यब पता चला है कि दुनियाभर में मशहूर अभिनेता और पंजाबी गायक ने अमेरिका में अपने शो से लगभग 234 करोड़ रुपये की कमाई की है.

सिंगर ने कमाए इतने करोड़ रुपये

10 सितंबर को शुरू हुई प्री-सेल के दौरान दिलजीत दोसांझ के आगामी कॉन्सर्ट के लिए 1 लाख से अधिक टिकट महज 15 मिनट में बिक गए. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है. एक इंटरव्यू के दौरान दिलजीत की मैनेजर सोनाली सिंह ने बताया कि सिंगर ने दिल-लुमिनाती टूर के दौरान अपने यूएस शो से 234 करोड़ रुपये कमाए. सोनाली ने यह भी बताया कि कितने लोग कम दाम पर टिकट खरीद कर उन्हें ऊंचे दामों पर बेचते हैं.

लोगों ने री-सेल में खरीदे 54 लाख की टिकटे

हाल ही में दिलजीत की मैनेजर सोनाली सिंह ने खुलासा किया कि अमेरिका में गायक के शो के टिकट भी 54 लाख रुपये में बेचे गए थे. उन्होंने कहा, “कुछ री-सेलर थे जो 64,000 डॉलर (54 लाख रुपये) और 55,000 डॉलर (46 लाख रुपये) में टिकट बेच रहे थे, और इसके खरीदार भी थे,” और फिर स्पष्ट किया, “ये आधिकारिक टिकट कीमतें नहीं थीं, लेकिन एक चलन है जहां लोग आमतौर पर खरीदते हैं और फिर इसे किसी और को बेच देते हैं.”

ये भी पढ़ें: जीपी सिप्पी जिनके ‘शोले’ का ‘अंदाज’ ऐसा कि पचास कोस ही नहीं हजारों मील तक बढ़ी ‘शान’

UK में इंतजार कर रहे थे 80 हजार लोग

दिलजीत के मैनेजर ने उनके आगामी यूरोप दौरे के बारे में बताया कि यू.के. में टिकटें मुश्किल से कुछ घंटों में ही बिक गईं. उन्होंने कहा, हम दूसरे शो की घोषणा करने में झिझक रहे थे, लेकिन दूसरे दिन तक टिकटें पूरी तरह बिक चुकी थीं. हम तब चर्चा कर रहे थे कि तीसरा शो हो या नहीं, लेकिन एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि दिलजीत के कॉन्सर्ट के टिकट के लिए करीब 80,000 लोग कतार में खड़े थे.”

भारत के 10 शहरों में इस टूर का होगा आयोजन

वहीं अब अबू धाबी में दिलजीत के फैंस उनकी परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अबू धाबी में उनके दिल-लुमिनाती टूर के लिए लगभह 30,000 टिकटें बिकीं. मैनेजर के अनुसार, यह किसी भी भारतीय कलाकार द्वारा बेची गई टिकटों की सबसे अधिक संख्या है. बता दें कि दिल-लुमिनाती कॉन्सर्ट को भारत के 10 शहरों में इस टूर का आयोजन किया गया है. आगामी 29 दिसंबर 2024 को शो का आखिरी टूर गुवाहाटी में होगा.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read