Bharat Express

3 Idiots Sequel: क्या आमिर खान की ‘3 इडियट्स’ का आने वाला है सीक्वल? इस एक्टर ने दिया बड़ा हिंट

3 Idiots Sequel: साल 2009 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘3 इडियट्स’ के दूसरे पार्ट का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

3 Idiots Sequel: बॉलीवुड की शानदार फिल्मों में गिनी जानेवाली फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ एक बार फिर चर्चा में है. ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म जल्द ही अपना सीक्वल अनाउंस कर सकती है. दरअसल एक वीडियो ने इन चर्चाओं को छेड़ दिया है कि फिल्म का सीक्वल भी जल्द आ सकता है. साल 2009 में आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी, करीना कपूर, बोमन इरानी और ओमी वैद्य की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब रिकॉर्ड तोड़े थे. इतना ही नहीं फिल्म को फैन्स से जबरदस्त प्यार भी मिला था.

फिल्म के सीक्वल पर अभिनेता शरमन ने किया खुलासा

कुछ महीने पहले शरमन ने अपने ‘3 इडियट्स’ के सह-कलाकारों, आमिर खान और आर माधवन के साथ एक नहीं, बल्कि दो परियोजनाओं के लिए टीम बनाई थी. एक था उनकी गुजराती फिल्म ‘बधाई हो’ का प्रचार और दूसरी थी एक फैंटसी क्रिकेट ऐप के विज्ञापनों की सीरीज. अब हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान अभिनेता शरमन ने खुलासा किया है कि जाहिर तौर पर ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल की योजना हमेशा से थी.

तैयार हो गई फिल्म की कहानी?

शरमन जोशी ने ‘3 इडियट्स’ के दूसरे पार्ट के बारे में बताया, ‘कितना मजा आएगा अगर ये हुआ तो.. आप सभी को बता दूं , राजू सर को पता है कि आप कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वो दर्शकों को निराश नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने एक-दो बार कुछ कहानियां शेयर की थीं लेकिन, कुछ महीने बाद जब उनसे पूछा गया कि उन कहानियों का क्या हुआ तो उन्होंने कहा कि वो कहानियां रुक गई थीं वर्कआउट नहीं हो रहा था.’

ये भी पढ़ें: Side Effects Of Rusk: चाय के साथ आप भी खाते है रस्क तो हो जाएं सावधान, होते हैं ये नुकसान…

कब दर्शकों का इंतजार होगा खत्म?

इस फिल्म के सीक्वल के बारे में आगे बात करते हुए शरमन ने बताया, ‘वो इस फिल्म के सीक्वल को बनाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. वो फिलहाल फिल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं. आप बेफिक्र रहिए, जब भी फिल्म की कहानी पूरी हो जाएगी हम उस कहानी पर काम करेंगे और दर्शकों को भी एंजॉय कराएंगे.’

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read