'दृश्यम 2'
बॉलीवुड स्टार अजय देवगन इन दिनों फिल्म ‘दृश्यम 2’ की सक्सेस से लाइमलाइट लूट रहे हैं. वहीं 3 दिनों में फिल्म ने 60 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. दृश्यम 2 की जबरदस्त कहानी के बाद अजय देवगन अपने फैंस के लिए एक और धमाकेदार न्यूज लेकर आ गए हैं.
सुपर स्टार ने फैंस को दिया तोहफा
जिस रफ्तार से फिल्म की कमाई आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि यह बहुत जल्द सुपरहिट होने वाली है. वह अपने फैंस के लिए एक और तोहफा लेकर आए हैं. वह एक और साउथ फिल्म के हिंदी रीमेक के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं.
बता दें कि अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ को लेकर जल्द ही हाजिर होने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. मंगलवार 22 नवंबर को फिल्म का टीजर शेयर किया जाएगा.
‘दृश्यम’ और इसके सीक्वल में अजय देवगन और तबु ने साथ काम किया है. यह दोनों की एक साथ 8वीं फिल्म है. 8 फिल्मों में अपने टैलेंट का तड़का लगाने के बाद भोला में यह दोनों टैलेंटेड एक्टर फिर साथ नजर आने वाले हैं.
हालांकि, अभी तक फिल्म की रिलीज डेट को लेकर खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन साल 2023 की शुरुआत में यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. ‘भोला’ की शूटिंग अगस्त में पूरी कर ली गई थी.
अब एक्टर ने फिल्म का छोटा सा वीडियो शेयर कर टीजर की अनाउंसमेंट की है. फिल्म को 3डी में रिलीज किया जाएगा. फिल्म का डायरेक्शन अजय देवगन ने किया है.
KAUN HAI WOH?
An unstoppable force is coming!#BholaaTeaserOutTomorrow #BholaaIn3D#Tabu @ADFFilms pic.twitter.com/sXTiKnzlTJ— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 21, 2022
‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
‘दृश्यम 2’ ओपनिंग डे से ही दर्शकों को अच्छा रिस्पांस दे रही है. अभिषेक पाठक के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म भारी मात्रा में ऑडियंस को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब रही है. ये फिल्म 11 नवंबर को रिलीज की गई थी. पहले दिन फिल्म ने 15.38 करोड़ कमाए, दूसरे दिन 21.59 करोड़ की कमाई की और तीसरे दिन 27.17 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 64.14 करोड़ रुपये हो गया है. एक हफ्ते में फिल्म का कुल कलेक्शन 100 करोड़ के करीब पहुंचने की संभावना है.
कुल लागत से ज्यादा की कमाई
‘दृश्यम 2’ 50 करोड़ के बजट से बनाई गई फिल्म है.3 दिन में फिल्म ने कुल लागत से भी ज्यादा कमाई कर डाली है. वहीं, आने वाले दिनों में फिल्म के कलेक्शन और इजाफा होने की संभावना है.