Bharat Express

Akanksha Dubey: “आकांक्षा के साथ न्याय हो”, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने की योगी सरकार से मांग

Akanksha Dubey: भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे बीते दिनों वाराणसी के सारनाथ में एक होटल में मृत अवस्था में पायी गई थी.

Akanksha Dubey

आकांक्षा दुबे के घर पहुंचे भोजपुरी स्टार पवन सिंह

Akanksha Dubey: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी. पवन सिंह ने आकांक्षा के परिजनों को न्याय की लड़ाई में साथ देने का वादा भी किया. उन्होंने कहा कि आकांक्षा के परिवार को न्याय मिलना चाहिए. इस दुख की घड़ी में हम सभी उनके साथ हैं.

सोमवार देर रात करीब 10 बजे भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह मृतक एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) के पैतृक गांव बरदहा पहुंचे. उन्होंने कहा कि मामले की जांच पुलिस कर रही है और हमें कानून पर पूरा भरोसा है. पीड़ित परिवार को न्याय जरुर मिलेगा.

पवन सिंह ने सरकार से की न्याय की मांग

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने कहा कि मैंने सपने में भी नहीं सोंचा था कि वह ऐसा कदम उठाएगी, क्योंकि आकांक्षा अंदर से मजबूत थी. वह (Akanksha Dubey) हमेशा हंसी मजाक करती थी, खुश रहती थी. वहीं, पवन सिंह ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि आकांक्षा के साथ न्याय हो. इस घटना से हम सभी दुखी हैं और परिवार के साथ हैं.

पवन सिंह से पहले उनकी एक्स गर्लफेंड और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी आकांक्षा के परिजनों से मुताकात कर न्याय की लड़ाई में साथ देने का वादा किया था.

ये भी पढ़ें: Akanksha Dubey: आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, शरीर पर मिले चोट के निशान

गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) बीते दिनों वाराणसी के सारनाथ में एक होटल में मृत अवस्था में पायी गई थी. घटना के बाद उनका पूरा परिवार मुंबई से सीधे वाराणसी पहुंचा. उनकी मां भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह पर आरोप लगाते हुए सारनाथ थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है. हालांकि अभी तक समर और उसका भाई संजय पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read