फिल्म आर्टिकल 370 का पोस्टर.
यामी गौतम (Yami Gautam) की लीड रोल वाली ‘आर्टिकल 370’ (Article 370) फिल्म थियेटर्स में लगातार माहौल बनाए हुए है. बीते 23 फरवरी रिलीज हुई ये फिल्म दूसरे हफ्ते भी दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में सफल रही है.
फिल्म की कहानी साल 2019 में जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) को विशेष स्थिति का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करते हुए इसे दो केंद्रशासित प्रदेशों (जम्मू कश्मीर और लद्दाख) में विभाजित करने की घटना पर आधारित है.
जानिए अब तक की कमाई
दूसरे वीकेंड में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 14.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसके बाद इसकी अब तक की कमाई 50 करोड़ के पार (50.45 करोड़ रुपये) हो गई है. फिल्म ने पहले हफ्ते में 35.60 करोड़ रुपये जुटाए थे.
शुक्रवार (23 फरवरी) को फिल्म ने 5.90 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो अगले दिन शनिवार को बढ़कर 7.4 करोड़ रुपये और रविवार को 9.6 करोड़ रुपये हो गई थी. हालांकि सोमवार (26 फरवरी) को फिल्म गिरावट के साथ 3.25 करोड़ रुपये पर आ गई, लेकिन उस दिन के बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन औसतन 3 करोड़ रुपये से अधिक का बना हुआ है. मंगलवार को इसने अपनी कमाई में 3.3 करोड़ रुपये, बुधवार को 3.15 करोड़ रुपये और गुरुवार को 3 करोड़ रुपये जोड़े थे.
दूसरे शुक्रवार (1 मार्च) को फिल्म का कलेक्शन स्थिर रहा और इसने फिर से 3 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन अगले दिन शनिवार को 5.5 करोड़ रुपये और रविवार को 6.35 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की. इस तरह फिल्म ने 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया.
उम्मीद है कि 8 मार्च को अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ के आने से पहले ‘आर्टिकल 370’ एक धमाकेदार टोटल खड़ा कर पाने में सफल हो पाएगी.
कौन हैं निर्माता-निर्देशक
फिल्म के निर्माता आदित्य धर हैं, वहीं निर्देशक आदित्य सुहास जंभाले (Aditya Suhas Jambhale) हैं. फिल्म में ‘विकी डोनर’ फेम यामी गौतम लीड रोल में हैं. फिल्म में एक सैनिक के रोल में नजर आई यामी के किरदार को सराहना मिल रही है.
निर्माता आदित्य धर (Aditya Dhar) ने इससे पहले ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी हिट फिल्म डायरेक्ट की थी. अब पत्नी बन चुकीं यामी को उन्होंने ‘उरी’ में ऐसा रोल दिया था कि उन्हें देखकर लोग हैरान रह गए थे. इस बार ‘आर्टिकल 370’ में आदित्य ने उन्हें एक और दमदार रोल दिया है, जिसे उनके करिअर का बेस्ट परफॉरमेंस बताया जा रहा है.
आदित्य ने अर्जुन धवन और आदित्य सुहास जंभाले के साथ मिलकर फिल्म की कहानी भी लिखी है. यामी के अलावा फिल्म में मोहन अगाशे, सुखिता अय्यर, अरुण गोविल और प्रियामणि ने भी काम किया है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.