
सोशल मीडिया पर बाल संत नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक बंद हो गया. उन्होंने नए अकाउंट से वीडियो शेयर कर इस बारे में जानकारी दी. उनका कहना है कि कुछ लोगों ने साजिश के तहत उनका अकाउंट हटवाया है.
अभिनव अरोड़ा ने अपने नए अकाउंट से वीडियो जारी किया. उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम उनके लिए भक्तों से जुड़ने का सबसे बड़ा माध्यम था. उनका दावा है कि कुछ लोगों ने षड्यंत्र रचकर उनका अकाउंट बंद करा दिया. उनका कहना है कि वे लोग नहीं चाहते थे कि श्रीकृष्ण और राधारानी की भक्ति से जुड़े उनके संदेश ज्यादा लोगों तक पहुंचे. हालांकि, अभिनव ने कहा कि वह अपनी भक्ति को जारी रखेंगे और अन्य माध्यमों से भक्तों से जुड़े रहेंगे.
View this post on Instagram
अभिनव ने आगे कहा कि कुछ लोग उनकी भक्ति को कमजोर करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनका अकाउंट बंद करवाना उनके विरोधियों के लिए सबसे आसान तरीका था. मगर भक्ति की ताकत को कोई रोक नहीं सकता. उन्होंने खुद को इन्फ्लुएंसर नहीं, बल्कि सिर्फ एक भक्त बताया.
क्यों बंद हुआ अकाउंट?
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इंस्टाग्राम ने खुद उनका अकाउंट हटाया या फिर किसी ने मास रिपोर्ट कर इसे बंद करवाया. उनके अकाउंट पर करीब 10 लाख फॉलोअर्स थे. चार दिन पहले उनके अकाउंट को हटा दिया गया, अब जब इसे सर्च किया जाता है तो ‘यह अकाउंट उपलब्ध नहीं है’ लिखा दिखता है. अभिनव ने कहा कि वह इस बाधा से घबराने वाले नहीं हैं. वह अपनी भक्ति और विचारों को अन्य माध्यमों से लोगों तक पहुंचाते रहेंगे.
अभिनव अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी प्रसिद्ध हैं. उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स थे. हाल ही में कुंभ स्नान के दौरान उनका एक वीडियो विवादों में आ गया. इस वीडियो में वह एक महंगे बैग के साथ नजर आए. इसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- समय रैना की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने कहा कल तक अगर नहीं पहुंचा तो उसके खिलाफ जारी होगा सेकंड वारंट
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.