Bigg Boss 17: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ इस बार का सबसे अलग और मजेदार है. इस बार के सीजन में अंकिता लोखंडे बहुत स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बनकर उभरी हैं. लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर अंकिता को अभिषेक से दिवंगत अभिनेता सुशांत के बारे में बात करते हुए देखा गया है.
बिना शर्ट के घूमते हैं तो उन्हें सुशांत की आती याद
‘बिग बॉस 17’ के लेटेस्ट प्रोमो में अंकिता को अभिषेक से कहते देखा गया कि जब भी वह घर में बिना शर्ट के घूमते हैं तो उन्हें सुशांत की याद आती है. इसी वीडियो में अभिषेक ने अपने अब तक के सफर यानी छोटे शहर से लेकर टीवी तक के सफर के बारे में बात की. अंकिता बताती हैं कि सुशांत बिल्कुल भी गुस्सैल नहीं थे. वह बहुत शांत व्यक्ति थे.
View this post on Instagram
सुशांत सिंह राजपूत को कहा फैमिली
अंकिता को इमोशनल होते देखकर अभिषेक ने कहा कि मैंने सोचा था कि मैं आपसे इस बारे में कभी बात नहीं करूंगा. जिस पर अंकिता ने जवाब दिया, “उसके बारे में बात करना अच्छा ही लगता है…. प्राउड फीलिंग आती है और कुछ नहीं… फैमिली है.”
सुशांत को लेकर फिर हुई इमोशनल
वीडियो में अंकिता लोखंडे बता रही हैं कि सुशांत सिंह राजपूत बहुत ज्यादा मेहनती थे. अंकिता ने कहा, “सुशांत कैसा था ना.. बहुत ज्यादा मेहनती था. बहुत ज्यादा… अलग ही लेवल का हार्ड वर्क.” अंकिता की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.
अंकिता को भावुक देखकर…
अंकिता को भावुक देखकर अभिषेक ने कहा कि वह उनके सुशांत के बारे में बात नहीं करना चाहते थे और उन्होंने यह फैसला कर लिया था, लेकिन अंकिता ने इसे बकवास बताया. अभिनेत्री ने अभिषेक से कहा कि उन्हें सुशांत के बारे में बात करना अच्छा लगता है, जब वह सुशांत का जिक्र या चर्चा करती हैं तो उन्हें गर्व महसूस होता है.
सुशांत की मौत के बाद ट्रोल की गई अंकिता
वहीं एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्होंने सुशांत सिंह को ब्रेकअप के दिन आखिरी बार देखा था. बता दें कि साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया था. जिसके बाद एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया था. एक्ट्रेस ने बताया कि “मैं कहीं भी इसमें इन्वॉल्व नहीं थी लेकिन फिर भी मैं खड़ी हुई क्योंकि मैं चाहती थी कि लोग जाने कि वो आखिर कौन थे, लेकिन लोग जब कहा थे जब मेरा ब्रेकअप हुआ. मैंने कैसे वो फेज अकेले गुजारा. ब्रेकअप की कोई वजह नहीं थी. समझ नहीं आ रहा था कि एक रात में चीजें कैसे मेरी लाइफ बदल गई.”