Viral Video
Viral Video: सोशल मीडिया पर शादियों से जुड़े तरह-तरह के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिनमें कुछ देखकर लोग चौंक जाते हैं, क्योंकि उन्होंने ऐसी घटनाओं की कभी कल्पना नहीं की होती. वहीं, कुछ वीडियो लोगों को हंसी से लोटपोट कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के फेरों के दौरान पंडित जी का गुस्सा बढ़ता हुआ दिखाई देता है, और फिर पंडित जी ने कुछ ऐसा किया, जिसकी उम्मीद शायद ही वहां मौजूद किसी व्यक्ति को रही होगी.
क्या है इस वायरल वीडियो में?
इस वायरल वीडियो में, दूल्हा-दुल्हन के फेरों का समय चल रहा है और पंडित जी मंत्रों का जाप करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दुल्हन के घरवाले और बाराती उन पर फूलों की बारिश कर रहे हैं. लेकिन दूल्हे के दोस्तों ने फूलों की बारिश इतनी जोर से की कि कई फूल पंडित जी पर गिर गए. इसके बाद पंडित जी का गुस्सा अचानक बढ़ जाता है और वह हाथ में पकड़ी हुई थाली या डिब्बे जैसी चीज को उठाकर सामने खड़े लड़कों पर फेंक देते हैं. इसके बाद वह गुस्से में कुछ बोलते हुए भी दिखाई देते हैं, लेकिन वीडियो में इसके बाद क्या हुआ, वह नहीं दिखता.
Pandit ji be like enough is enough 😡
“Ab jaisi duniya vaise hum” 🤣🤣 pic.twitter.com/uJ352BWNfu— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) December 26, 2024
ये भी पढ़ें: Ajab Gajab: क्या असली वैम्पायर है हेली? धूप से डर, पति से एनर्जी—जानिए इस खौ़फनाक सच को!
यह घटना शादी के फेरों के दौरान एक बेहद हैरान करने वाली घटना थी. दूल्हा-दुल्हन भी इस पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे, जबकि बाकी लोग चुपचाप खड़े होकर पंडित जी को हैरानी से देख रहे थे। यह वायरल वीडियो @AnilYadavmedia1 के सोशल मीडिया X अकाउंट से साझा किया गया है और तेजी से फैल रहा है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.