Bharat Express

Bigg Boss: शिव ठाकरे कैमरे के सामने गर्लफ्रेंड कर रहे थे रोमांस, फोटोज हुईं वायरल

Shiv Thackeray | Bigg Boss

शिव ठाकरे गर्लफ्रेंड के साथ (फोटो- सोशल मीडिया)

Big Boss 16 : बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) अपनी शुरुआत से ही लव एंगल से भरा हुआ दिखाई  दे रहा है. जिन लोगों का कोई लव एंगल नहीं बना हुआ है वह दूसरे पर लगातार कमेंट करते हुए देखे जा रहे हैं. शिव ठाकरे (Shiv Thackeray) को भी यही करते हुए देखा जा रहा है. शिव ठाकरे (Shiv Thackeray) शालीन भनोट और टीना दत्ता सहित गौतम और सौंदर्या के रिश्ते को फेक बता चुके हैं. एक एपिसोड में गौतम और सौंदर्य रोमांटिक मूड में दिखाई दिए थे तब भी शिव ने उनका बहुत मजाक बनाया था. लेकिन आपको जानकर यह हैरानी होगी कि मराठी बिग बॉस में शिव भी अपनी फीलिंग पर काबू नहीं रख पाए थे.

मराठी बिग बॉस में शिव ठाकरे (Shiv Thackeray) को वीणा जगतापस नाम की कंटेस्टेंट से प्यार हो गया था. दोनों को कई बाहर एक दूसरे के बहुत करीब आते हुए देखा गया था. बिग बॉस 16 में उनका ये अंदाज कहीं भी देखने को नहीं मिल रहा है इसलिए फैंस की पुरानी तस्वीरें देखकर शॉक हो रहे हैं. उनकी इन तस्वीरों के जरिए गौतम के फैंस उनपर निशाना भी साध रहे हैं.

बता दें कि शिव और वीणा की मुलाकात बिग बॉस हाउस में ही हुई थी. यहां दोनों का लव एंगल देखा गया, शो के बाद ये कुछ समय साथ रहे फिर इनका ब्रेकअप हो गया. बिग बॉस 16 में शिव का गेम बिलकुल अलग है.

बिग बॉस हाउस में हुई थी वीणा और शिव ठाकरे की मुलाकात

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीणा और शिव ठाकरे की मुलाकात बिग बॉस हाउस में हुई थी. शो से निकलने के कुछ वक्त तक वे साथ रहे थे. फिर उनका ब्रेकअप हो गया था. बिग बॉस सीजन 16 में शिव का किसी फीमेल कंटेस्टेंट संग नाम नहीं जुड़ा है, ना ही शिव का लव एंगल बनाने की तरफ इंटरेस्ट दिखा है.

देखते हैं बिग बॉस 16 में शिव का लवर साइड दिखता है या नहीं.और गौतम विज-सौंदर्या शर्मा के रिश्ते पर बार बार कमेंट करते देखा होगा. वो उनके लव एंगल को फेक भी बताते हैं. खासतौर पर गौतम-सौंदर्या के अफेयर को कैमरा के लिए बताते हुए कई दफा फेक कह चुके हैं.

एक एपिसोड में गौतम और सौंदर्या रोमांटिक मूड में दिखे. कपल को यूं प्यार में डूबा देख शिव ठाकरे मजे लेने लगे. दूसरों के रिश्ते पर कमेंट करने वाले शिव ठाकरे बिग बॉस मराठी में प्यार के मामले में अपनी फीलिंग्स पर काबू नहीं पा सके थे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read