Bharat Express

अजय देवगन की ​फिल्म ‘शैतान’ में सेंसर बोर्ड ने क्या कट्स लगाए और क्या सुझाव दिए

अजय देवगन, आर. माधवन, ज्योतिका और जानकी बोदिवाला के अभिनय से सजी फिल्म ‘शैतान’ 8 मार्च को रिलीज होने वाली है. फिल्म के निर्देशक विकास बहल हैं.

शैतान फिल्म का पोस्टर.

अजय देवगन (Ajay Devgn) के लीड रोल वाली फिल्म ‘शैतान’ (Shaitaan) कल 8 मार्च को रिलीज हो रही है. इस Supernatural Thriller में अजय के अलावा आर. माधवन, ज्योतिका और जानकी बोदिवाला प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे.

फिल्म का ट्रेलर आने के बाद पता चल गया था कि यह काले जादू (Black Magic) पर आधारित है. यह साल 2023 में आई गुजराती भाषा की फिल्म ‘वश’ (Vash) का रीमेक है.

इस बीच सेंसर बोर्ड यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने फिल्म को U/A रेटिंग दी है. इस रेटिंग के तहत मॉडरेट एडल्ट कंटेंट वाली फिल्में शामिल की जाती हैं, जो नेचर में हल्की होती हैं. पैरेंटल गाइडेंस के बिना इन फिल्मों को 12 से से कम उम्र के बच्चे द्वारा देखा जाना उचित नहीं माना जाता है.

सेंसर बोर्ड ने क्या सुझाव दिया

सर्टिफिकेट देने के बाद सेंसर बोर्ड (Censor Board) ने फिल्म के निर्माताओं ने इसमें कुछ बदलाव करने की भी सलाह दी है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सेंसर बोर्ड ने फिल्म में इस डिस्क्लेमर के साथ एक वॉयरओवर जोड़ने के लिए कहा है, जिसमें यह बताया गया हो कि फिल्म काले जादू का न तो समर्थन करती है और न ही इसे प्रोत्साहित करती है.

निर्देशक विकास बहल को एक अपमानजनक शब्द को चीख से बदलने के लिए कहा गया है. इसके अलावा ‘शैतान’ के एक दृश्य ने सेंसर बोर्ड को मुंह से खून बहने वाले दृश्यों में 25 प्रतिशत तक की कटौती करने की भी सलाह दी है. साथ ही शराब के सेवन पर भी संदेश शामिल करने का निर्देश दिया गया है. इन बदलावों के बाद फिल्म 132 मिनट की हो जाएगी.

गुजराती फिल्म का रिमेक

‘शैतान’ का निर्माण जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा किया गया है. फिल्म की कहानी आमिल कीयान खान और कृष्णदेव याज्ञनिक ने ​लिखी है. संगीत अमित त्रिवेदी का है. सिनेमैटोग्राफी का जिम्मा सुधारक रेड्डी और याक्कंती पर था. फिल्म का संपादन संदीप फ्रांसिस ने किया है.

यह फिल्म फरवरी 2023 में आई गुजराती भाषा की फिल्म ‘वश’ की रिमेक है, जिसका निर्देशन कृष्णदेव याज्ञनिक ने किया था, जिन्होंने ‘शैतान’ फिल्म को लिखा भी है. फिल्म में जानकी बोदिवाला, हीतू कनोडिया, नीलम पांचाल, अरयाब सांघवी और हितेन कुमार प्रमुख भूमिका में थे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read