₹52,499 में मिल रहा iPhone 13, यह अब तक की सबसे कम कीमत, खरीदें
Kili Paul Dances On Pawan Singh Song: सोशल मीडिया सुपरस्टार किली पॉल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. किली पॉल (Kili Paul) की कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचाती नजर आती है. किली पॉल को बॉलीवुड गानों पर अक्सर ठुमके लगाते देखा गया है, लेकिन लगता है की किली पॉल का दिलचस्प धीरे-धीरे भोजपुरी सिनेमा की ओर भी बढ़ता जा रही है. हम ये बात यूं ही नहीं कह रहे क्योंकि बीते कुछ दिनों में किली पॉल पवन सिंह के गानों पर धड़ाधड़ वीडियो बनाए जा रहे हैं. बीते दिन जहां उन्होंने पवन सिंह के सुपरहिट गाने ‘तू लगावे जब लिपिस्टिक’ पर अपनी बहन नीमा पॉल के साथ कमर हिलाई थी. तो वहीं फिर एक बार किली पॉल अपनी लेटेस्ट वीडियो में पवन सिंह (Pawan Singh) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के गाने पर लिप्सिंग करते नजर आ रहे हैं.
किली पॉल ने इस बार पवन सिंह के जिस गाने पर लिप्सिंग की है वह गाना यूट्यूब पर 470 मिलियन का आंकड़ा पार कर चुका है. इस गाने का नाम ‘छलकता हमरो जवनिया’ रखा गया है. यह गाना 2016 में रिलीज किया गया था. इस गाने में पवन सिंह के साथ काजल राघवानी ने अपनी हसीन अदाओं का जादू चलाया है. वीडियो में किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल ट्विनिंग करते हुए ब्लू अटायर में नजर आ रहे हैं.
किली पॉल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा – हमें यह गाना बेहद पसंद है क्या यहां पर कोई भोजपुरी फैन है. वीडियो में नीमा पॉल और किली पॉल के एक्सप्रेशन कमाल के दिखाई दे रहे हैं. दोनों के फेशियल एक्सप्रेशन से इस गाने की रंगत और भी बढ़ती जा रही है. किली पॉल की लगातार वायरल होती वीडियो से लग रहा है कि किली पॉल पवन सिंह के बड़े चाहने वाले हैं.
भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…
अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…
दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में…
अभी हाल में तीन छात्रों की हत्या ने कनाडा की कानून व्यवस्था, भारतीयों की सुरक्षा…
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…